‘तुम लोग अमेरिका के खिलाफ…’, पुतिन-किम जोंग उन को साथ देख भड़के डोनाल्ड ट्रंप, लगाया साजिश का…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की विक्ट्री परेड से ठीक पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग, व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन को लेकर तंज कस दिया है. ट्रंप ने कहा कि चीन की आजादी में अमेरिका की अहम भूमिका रही है और जिनपिंग को यह नहीं भूलना चाहिए. ट्रंप रूस के राष्ट्रपति पुतिन और नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की मुलाकात को देखकर चिढ़ गए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों अमेरिका के खिलाफ साजिश करते हैं.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने इसके जरिए कहा, ”बड़ा सवाल यह है कि क्या चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग उस ‘खून‘ का जिक्र करेंगे जो अमेरिका ने उनके देश की आजादी के लिए बहाया था. चीन की जीत में कई अमेरिकियों ने अपनी जान गंवाई. मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी बहादुरी और बलिदान को याद किया जाएगा! अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने के लिए व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग को मेरी तरफ से शुभकामनाएं.”
विक्ट्री परेड का आयोजन कर रहा चीन
दरअसल चीन बुधवार (3 सितंबर) को बीजिंग में विक्ट्री परेड का आयोजन करने वाला है. वह दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार के 80 साल पूरे होने पर इस परेड को आयोजित करेगा. दुनिया के कई बड़े नेता विक्ट्री परेड में शामिल होने चीन पहुंचे हैं. पुतिन और किम जोंग उन भी यहीं मिले, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन जाने को लेकर किसी तरह की खबर नहीं है. ट्रंप रूस से पहले से ही खफा चल रहे हैं और अब किम जोंग उन को साथ देखने के बाद तिलमिला उठे हैं.
भारत, चीन और रूस को साथ देखकर क्यों परेशान है अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत समेत तमाम देशों पर टैरिफ लगाया है, लेकिन भारत के खिलाफ कुछ ज्यादा ही सख्त रवैया दिखा है. ट्रंप ने उस पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में एससीओ समिट में हिस्सा लेने चीन पहुंचे थे. इस दौरान वे पुतिन और जिनपिंग के साथ नजर आए थे. अमेरिका के टैरिफ लगाने के बाद तीनों की मीटिंग ट्रंप के लिए एक मैसेज की तरह रही.