YouTube पर वीडियो वायरल करना बेहद आसान, बस आप यह ट्रिक जान लीजिए

YouTube अब सिर्फ एंटरटेनमेंट की जगह नहीं रह गई है. अब लोग इस प्लेटफॉर्म से अपना करियर बना रहे हैं. कोई टीचर हो या कुक, कोई माली हो या कोच, सब यूट्यूब पर चैनल बनाकर अपने वीडियो अपलोड कर रहे हैं. धीरे-धीरे यूट्यूब पर क्रिएटर्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हालांकि, क्रिएटर्स के लिए अपने वीडियो को वायरल करना बड़ा मुश्किल हो गया है. ऐसे में अगर आप क्रिएटर हैं और चाहते हैं कि आपका हर वीडियो लाखों लोगों तक पहुंचे तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
यूजफुल और यूनिक हो कंटेट
यूट्यूब वीडियोज पर व्यूज पाने के लिए उनका यूजफुल और यूनिक होना जरूरी है. अगर आप अपने वीडियो में लोगों के काम की जानकारी, जरूरी मैसेज या एंटरटेनमेंट का एलिमेंट होगा तो लोग इसे देखेंगे और शेयर भी करेंगे. अगर आपने किसी बात को अलग तरीके से वीडियो में बताया है तो लोग उसे पसंद करेंगे.
सही समय पर अपलोडिंग
वीडियो की अपलोडिंग की टाइमिंग भी बहुत अहम होती है. अगर आप किसी ट्रेंड पर वीडियो बना रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि आप बाकी लोगों से पीछे न रह जाएं. इसके अलावा वीडियो अपलोड करते समय यह भी ध्यान रखें कि आपके सबसे ज्यादा व्यूअर्स किस टाइम ऑनलाइन रहते हैं. अगर अपलोड होते ही वीडियो को अच्छी एंगेजमेंट मिलने लगे तो इसके वायरल होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.
क्वालिटी से न करें समझौता
कई क्रिएटर्स जल्दबाजी करते हुए वीडियो की क्वालिटी की तरफ ध्यान नहीं दे पाते. ऐसा करना वीडियो को वायरल होने से रोक सकता है. हमेशा प्रोडक्शन से लेकर ऑडियो क्वालिटी तक का ध्यान रखें. अगर आप दूसरी भाषा के दर्शकों तक पहुंचना चाहते हैं तो उस भाषा में कैप्शन जरूर डालें.
अपने व्यूअर्स से करें इंटरेक्ट
अपने व्यूअर्स के साथ इंटरेक्शन करना भी एक क्रिएटर के लिए जरूरी है. इसके लिए अपने वीडियोज में सवाल रखें और लोगों से कमेंट में जवाब देने को कहें. अपने वीडियोज पर आए कमेंट का रिप्लाई जरूर करें.
ये भी पढ़ें-
स्मार्टफोन और फ्रिज समेत बेहद सस्ता मिलेगा हर सामान, आने वाली है इस कंपनी की सेल