Baba Ramdev Ji Mela 2025 Update; Devotees | Jaisalmer News | मंगला आरती के साथ होगा रामदेवरा…

जैसलमेर के रामदेवरा में पिछले एक महीने से जारी 641वें रामदेवरा मेले का आज रात मंगला आरती के साथ समापन हो जाएगा। मेले का विधिवत शुभारंभ भाद्रपद की दूज यानी 25 अगस्त से हुआ था। हालांकि भाद्रपद महीना शुरू होने के साथ (10 अगस्त) से ही श्रद्धालुओं का आना
.
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी मेले के आखिरी दिन सुबह 4 बजे अभिषेक आरती के साथ बाबा की समाधि के पट खुले। सुबह 6 बजे भोग आरती हुई। अब शाम को छोटी आरती और बड़ी आरती के बाद रात करीब 9 बजे मंगला आरती के साथ मेले का विधिवत समापन हो जाएगा। रात में मंदिर के गेट के पास रात्रि जागरण का आयोजन भी किया जाएगा। हालांकि प्रशासन मेले में अपनी व्यवस्थाएं 7 सितंबर तक जारी रखेगा।
मेले में राजस्थान के अलवा गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, असम, बंगाल समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
बाबा को चढ़ाने के लिए घोड़ों के साथ कुछ भक्तों ने करतब भी दिखाए।
श्रद्धालु अच्छी यादें लेकर जाए, इसका प्रयास रहा-समिति सदस्य
बाबा रामदेव समाधि समिति के सदस्य आनंद सिंह तंवर ने बताया-विक्रम संवत 1442 को एकादशी के दिन राम सरोवर की पाल पर बाबा रामदेवजी ने जीवित समाधि ली थी। आज उनको 641 वर्ष पूरे हो गए है। इस बार मेले में रिकॉर्ड भक्तों की आवक हुई है। लगभग 60 से 65 लाख लोग बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने पहुंचे। अब धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की भीड़ कम होना शुरू हो गई है।
समाधि समिति ने इस बार व्यवस्थाओं को अच्छी तरह से संपादित किया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार 6 कतारें लगाई गई थी। पानी, बिजली, सफाई, सुरक्षा पर समाधि समिति, ग्राम पंचायत और प्रशासन ने अच्छा काम किया। श्रद्धालु अच्छी यादें लेकर जाए, इसका पूरा प्रयास रहा।
रामदेवरा आने वाले पैदल संघ बड़ी-बड़ी ध्वजाएं अपने साथ लाते हैं और समाधि पर चढ़ाते हैं।
बाबा के भक्त दंडवत रामदेवरा पहुंचे और समाधि के दर्शन किए।
मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हर रात आयोजन किया गया।
मेले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
रामदेवरा में 641वें भादवा मेला ब्रह्ममुहूर्त में आरती से शुरू:सोने का मुकुट धारण करवाया, आज एक दिन में लाखों श्रद्धालु करेंगे दर्शन
धार्मिक नगरी रामदेवरा में सोमवार को (भादवा शुक्ल पक्ष की दूज) देशभर में सामाजिक समरसता का प्रतीक माने जाने वाले 641वें भादवा मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। (पूरी खबर पढ़ें…)
बाबा रामदेवजी का मेला, 2-लाख श्रद्धालु रोजाना कर रहें दर्शन:कतारों के ऊपर से बनाई पुलिया; कंधे पर घोड़ा, कमर से झांकी की गाड़ी बांधकर ला रहे भक्त
जैसलमेर के रावदेवरा भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी 25 अगस्त से 641वें भादवा मेले विधिवत तौर पर आगाज होगा। (पूरी खबर पढ़ें…)