अफगानिस्तान से हारकर अंक तालिका में लुढ़की पाकिस्तान क्रिकेट टीम, एशिया कप से पहले हुई बुरी हालत

मंगलवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रनों से हराकर अपनी पिछली हार का बदला ले लिया. यूएई ट्राई-नेशन सीरीज 2025 के चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 170 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में पाकिस्तान 20 ओवरों में 151 तक ही पहुंच पाई. सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की ये इस टूर्नामेंट की पहली हार है, जिसके बाद वह अंक तालिका में नीचे लुढ़क गई.
170 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स पॉवरप्ले में ही पवेलियन लौट गए. साहिबजादा फरहान 18 रन बनाकर आउट हुए तो सईम अयूब खाता भी नहीं खोल सके, दोनों को फजलहक फारूक ने अपना शिकार बनाया. फखर जमन को मोहम्मद नबी ने आउट किया, उन्होंने 18 गेंदों में 25 रन बनाए. कप्तान सलमान अली आगा 20 रन बनाकर रन आउट हुए.
अंत में हारिस रउफ ने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन वो जीत के लिए काफी नहीं था, उन्होंने 16 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए. अफगानिस्तान 18 रनों से मुकाबला जीत गई और अंक तालिका में टॉप पर आ गई.
अंक तालिका में लुढ़की पाकिस्तान क्रिकेट टीम
यूएई ट्राई-सीरीज 2025 में पाकिस्तान की ये पहली हार है, अब वह 3 टीमों की अंक तालिका में पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गई है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान, दोनों ने ही 3-3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2-2 हारे हैं. दोनों टीमों के 4-4 अंक है, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर अफगानिस्तान आगे हैं. अफगानिस्तान का नेट रन रेट 1.400 है, पाकिस्तान का नेट रन रेट 0.325 है.
तीसरे नंबर पर यूएई है, जिसने अपने दोनों मैच हारे हैं. अब अगर उसे खिताबी मुकाबला खेलना है तो अगले दोनों मैचों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान को हराना है, हालांकि ऐसा बहुत मुश्किल है. यूएई का पाकिस्तान के साथ मैच गुरुवार और अफगानिस्तान के साथ शुक्रवार को है. इसके बाद अंक तालिका की टॉप 2 टीमों के बीच 7 सितंबर को फाइनल होगा.
इब्राहिम जादरान को मिला सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का अवार्ड
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में अफगानिस्तान को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा जब टीम का स्कोर 10 रन था. इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान ने शतकीय साझेदारी की.
अटल ने 45 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 64 रन बनाए. इब्राहिम जादरान ने 45 गेंदों में 144.44 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 8 चौके जड़े. जादरान को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.