राज्य

The person running the online betting turned out to be a technician of the electricity…

ऑनलाइन गेम के जरिए धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी नवल किशोर शर्मा उर्फ मेडी बिजली विभाग का सरकारी कर्मचारी है। वह उदयपुर के बड़गांव ब्लॉक में टेक्निशियन है। अक्सर वह अपने ऑफिस से गायब रहता था और बीते करीब 8 माह से दुबई में बैठकर ऑ

.

इसके लिए यहां उसके साथी मयंक सिंह रत्नावत और अर्पित सिंह चौहान मिलकर डायमंड एक्सचेंज नाम की वेबसाइट चलाते थे। इस वेबसाइट के माध्यम से फुटबॉल, टेनिस आदि खेलों पर ऑनलाइन बेटिंग कराते। ग्राहकों को आईडी दिलवाने व कॉइन रिचार्ज के नाम पर भुगतान लेकर सट्टा खिलाते थे।

मुख्य आरोपी नवल किशोर शर्मा उर्फ मेडी बिजली विभाग का सरकारी कर्मचारी है। वह उदयपुर के बड़गांव ब्लॉक में टेक्निशियन है।

बिजली विभाग के अफसर संदेह के घेरे में बड़गांव बिजली कार्यालय में कार्यरत आरोपी टेक्निशियन नवल शर्मा इतने समय तक ऑफिस से गायब रहा। इस बारे में विभाग को खबर तक नहीं है। विभाग के एक्सईएन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई संतुष्ट जबाव नहीं दिया। बड़ा सवाल ये है कि आखिर आरोपी के इतने समय तक दुबई में रहने और ऑफिस नहीं आने पर विभाग ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया।

दो दिन पहले पुलिस ने देवाली स्थित एक मकान पर दबिश देकर ऑनलाइन गेम के सट्टे का पर्दाफाश किया था।

दो दिन पहले पुलिस ने एक आरोपी को किया था गिरफ्तार दो दिन पहले पुलिस ने देवाली स्थित एक मकान पर दबिश देकर ऑनलाइन गेम के सट्टे का पर्दाफाश किया था। मौके से आरोपी मयंक सिंह रत्नावत पुत्र प्रेम सिह निवाीस देवाली को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया था कि वह अपने साथी अर्पित सिंह चौहान निवासी बांसवाड़ा और नवल किशोर शर्मा उर्फ मेडी के साथ मिलकर वेबसाइट चलाता था। ग्राहकों को आईडी दिलवाने व कॉइन रिचार्ज के नाम पर भुगतान लेकर सट्टा खिलाता था।

ग्राहक की आईडी बनाने से पहले पेमेंट लेते थे वाट्सऐप के जरिए ग्राहक आरोपी मयंक व अर्पित से आईडी प्राप्त करने के लिए सम्पर्क करते। आईडी प्राप्त करने से पहले आरोपी ग्राहक को क्यूआर कोड भेजते, जिसके माध्यम से ग्राहक पेमेंट करता और उन्हें आईडी उपलब्ध कराई जाती। इसमें ग्राहक को कॉइन रिचार्ज की जरूरत होती तो वे इनसे वापस सम्पर्क करते। आरोपी उन्हें पैसे के जरिए कॉइन का रिचार्ज कर देते। इसके बाद ग्राहक ऑनलाइन गेम खेलला शुरू कर देता। इस काम के लिए फर्जी सिमों का उपयोग किया जाता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button