राज्य

Big relief for devotees visiting Khatushyamji | खाटूश्यामजी आने वाले भक्तों को बड़ी राहत:…

आज जलझूलनी एकादशी और द्वादशी के मौके पर सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आएंगे। इस बीच रेलवे ने भक्तों को बड़ी राहत दी है। एकादशी और द्वादशी के मौके पर रेलवे स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। दो दिन रेवाड़

.

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 09633,रेवाड़ी-रींगस 3 और 4 सितंबर को रेवाड़ी से रात 10:50 पर रवाना होकर अगले दिन 1:35 पर रींगस स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 09634,रींगस-रेवाड़ी ट्रेन 4 और 5 सितंबर को रींगस स्टेशन से रात 2:20 पर रवाना होगी जो सुबह 5:20 पर रेवाड़ी स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन का अटेली,नारनौल,डाबला,नीमकाथाना,कांवट और श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहराव होगा। इस ट्रेन में डेमू रैक के कुल 16 डिब्बे होंगे।

बता दें कि विश्वविख्यात खाटूश्यामजी मंदिर से रींगस स्टेशन मात्र 17 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। ऐसे में रींगस स्टेशन पर पहुंचकर भक्त प्राइवेट गाड़ियों या अन्य वाहनों के जरिए खाटूश्यामजी जा सकते हैं। निशान लेकर जाने वाले पदयात्रा भी रींगस से ही शुरू करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button