Kolkata Police stops military truck for reckless driving, day after army dismantled TMC stage |…

- Hindi News
- National
- Kolkata Police Stops Military Truck For Reckless Driving, Day After Army Dismantled TMC Stage
कोलकाता1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को लापरवाही से ड्राइविंग के आरोप में सेना का एक ट्रक रोका। ट्रक में सेना के कई जवान और अधिकारी सवार थे। ट्रक को हरे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ले जाया गया और ड्राइविंग कर रहे जवान के खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग का मामला दर्ज किया गया है।
यह घटना सुबह 11 बजे के करीब बीबीडी बाग नॉर्थ रोड पर राइटर्स बिल्डिंग के सामने हुई, जो पहले स्टेट सेक्रेटेरिएट था। आर्मी ट्रक के पीछे कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा की कार चल रही थी। सिग्नल पर पुलिस कमिश्नर की कार ट्रक से टकराने से बाल-बाल बची।
कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना का CCTV फुटेज भी जारी किया। इसमें दिखा कि सेना का ट्रक सड़क के बाईं ओर से धीमे रफ्तार में राइटर्स बिल्डिंग ट्रैफिक सिग्नल की तरफ बढ़ रहा था। सिग्नल पर ट्रक ने अचानक दाईं ओर टर्न ले लिया।
ट्रक के पीछे दो कार आ रही थी, जिसमें एक कार पुलिस कमिश्नर की थी। इस दौरान पुलिस कमिश्नर की कार ट्रक से टकराते-टकराते बच गई। हादसे से बचने के लिए कमिश्नर की गाड़ी सिग्नल पर दाईं ओर से तेजी से आगे निकल गई।
इसके बाद, सिग्नल पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रक की ओर तेजी से दौड़ते हुए दिखा। पुलिस ने चौराहे पर सिग्नल का उल्लंघन करने के आरोप में ट्रक को रोक लिया, जहां गाड़ियों को सड़क के बाईं ओर से दाईं ओर मुड़ने की अनुमति नहीं है।