Rain alert in 13 districts of Rajasthan; Rajasthan weather news update | आज 13 जिलों में…

बीकानेर जिले में सोमवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही।
बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बनने से राजस्थान में अगले चार दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 3 सितंबर को 3 जिलों झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 10 जिलों में येलो अलर्ट रहेगा।
.
इससे पहले मंगलवार को जालोर, सिरोही, दौसा, जोधपुर, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में बरसात के कारण हादसे सामने आए।
दौसा के लालसोट में कच्चा बांध टूटने से जयपुर के कई गांव डूब गए। लालसोट के नालावास डैम के टूटने से सैकड़ों लोग बांध के पानी में फंस गए।
कोटखावदा और चाकसू तहसील 5 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए। प्रतापगढ़ में टीचर पुलिया से माही नदी में गिर गया। वहीं सवाई माधोपुर में स्टंट कर रहा युवक बांध में बह गया।
जोधपुर के तिंवरी में मंगलवार सुबह एक मकान ढह गया। इधर, पाली में सोजत-बिलाड़ा स्टेट हाईवे मंडला गांव के पास नदी के पानी में डूब गया। यहां एक ट्रक फंस गया।
सवाई माधोपुर के ढील बांध पर मंगलवार को एक युवक बह गया। स्टंट करते युवक को लोगों ने रोका भी, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी।
जयपुर में चाकसू के कोटखावदा क्षेत्र में बारिश के बाद मुख्य सड़क पर भरा पानी।
पिछले 24 घंटे में कहां कितने MM बारिश पिछले 24 घंटे के दौरान दौसा के नांगल राजावतान में 53MM, रामगढ़ पचवाड़ा में 50, राहुवास में 31, लवान में 30, भरतपुर के सीकरी में 29, जनूथर में 24, नदबई में 29, नागौर के नावां में 35, जयपुर के तूंगा में 34, करौली के सपोटरा में 30, अलवर के तिजारा में 25, गोविंदगढ़ में 32, बहरोड़ में 29, बारां के शाहबाद में 33, सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी में 34, तलवाड़ा में 30MM बरसात दर्ज हुई।
भरतपुर में राधा स्वामी पब्लिक स्कूल (मिलसवा) के बस ड्राइवर ने सोमवार को 55 बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। ड्राइवर ने मैरथा गांव के पास गंभीर नदी के सपाट पर बच्चों से भरी बस उतार दी।
7 सितंबर तक बारिश रहने की संभावना है मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- मानसून ट्रफ वर्तमान में बीकानेर, जयपुर, दतिया, सीधी, पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। एक अन्य ट्रफ पंजाब, हरियाणा, नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान होते हुए गुजर रही है। एक लो-प्रेशर सिस्टम मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है, जिसके कारण राजस्थान में 7 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
….
राजस्थान में मानसून से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…