Revenue Minister hoisted the flag in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में राजस्व मंत्री ने किया…

प्रतापगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। हायर सेकेंडरी स्कूल के हॉकी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने ध्वजारोहण किया।
.
समारोह में पुलिस जवानों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड और स्कूली छात्रों ने बैंड की धुन पर मार्च पास्ट किया। जिला कलेक्टर विजयेश कुमार पंड्या ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा।
मंत्री मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए एकजुट रहना आवश्यक है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया, पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। स्कूली छात्रों ने योग व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंत्री मीणा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया।