राज्य

 Rajasthan Kota power cut private power company kedl 2.5 hours 3 hours 4 hours 5 hours 6 hours…

शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी KEDL की ओर से विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य जारी है इसी के चलते आज शहर के 30 अलग-अलग इलाकों में मेंटेनेंस के चलते 5 से 6 घंटे की बिजली की कटौती की जाएगी।

.

इन इलाकों में की जाएगी बिजली कटौती

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक: स्काई पार्क (सुभाष नगर), सुभाष नगर 1, 2, 3, किताब सर्किल, पीएचईडी, पोरवाल गार्डन इलाके में 6 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक: कृषि क्षेत्र भदाना, केला देवी धाम, श्याम वाटिका, श्रीनाथ रेजीडेंसी इलाके में 5 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।

सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक: वर्धमान रॉयल सिटी इलाके में ढाई घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।

सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक: महावीर नगर द्वितीय और महावीर नगर तृतीय सेक्टर 1,2,3,4,5,7,8 इलाकों में 3 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: सुमन कॉलोनी, खटीकों का चौराहा, सैमसन घाट, लक्ष्मी देवी विद्या भवन, ज्ञान सरोवर, श्याम बिहारी कॉलोनी, धन-धन सतगुरू आश्रम, शिवम एन्क्लेव, ज्ञान सरोवर-प्रथम, सत्यम एन्क्लेव, पाटन रोड, श्रेष्ठ विहार, रशिका गारमेंट्स के पास, गिरधरपुरा इलाके में 4 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।

सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक: तलवंडी सेक्टर-1, इंद्र विहार (तलवंडी सेक्टर-1 के सामने), पीएचईडी: इंद्रविहार और रंगबाड़ी, तलवंडी सेक्टर – 2 आंशिक, पीएचईडी इलाकों में 4 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।

3 बजे से शाम 5:30 बजे तक: सोफिया स्कूल, तेजाजी मंदिर , पुरोहित जी टापरी, मुक्तिधाम काला तालाब, महादेव मंदिर, शिवाजी कॉलोनी इलाके में ढाई घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button