Coolie Box Office Collection Day 20: रजनीकांत की ‘कुली’ का बुरा हाल, मुश्किल से कमा पा रही चंद…

रजनीकांत की ‘कुली’ 2025 की सबसे बड़ी भारतीय फ़िल्मों में से एक थीं, लेकिन बदकिस्मती से भारतीय बॉक्स ऑफिस ये बंपर कमाई नहीं कर पाई है. हालांकि ये फिल्म 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है फिर भी ये बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई है. चलिए यहां जानते हैं ‘कुली’ ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘कुली’ ने तीसरे मंगलवार को कितनी की कमाई?
रजनीकांत की ‘कुली’ रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई थी. इस गैंगस्टर ड्रामा को लेकर काफी उम्मीदें थीं और सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला. इसी के साथ इसने 65 करोड़ के दमदार कलेक्शन के साथा खाता खोला. फिर इसके पहले हफ्ते की कमाई 229.65 करोड़ रुपये रही. इसके बाद दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई की रफ्तार हर गुजरते दिन के साथ धीमी होती चली गई. इसने 81.78 फीसदी की गिरावट के साथ सेकंड वीक में 41.85 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे हफ्ते में इसकी कमाई एक बार फिर गिर गई है. बता दें कि तीसरे सोमवार यानी 19वें दिन इस फिल्म ने 1.1 करोड़ की कमाई की थी.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक कुली ने रिलीज के 20वें दिन भी 1.10 करोड़ कमाए हैं.
- इसी के साथ कुली की 20 दिनों की कुल कमाई अब 281.30 करोड़ रुपये हो गई है.
अपना बजट वसूलने से कितनी दूर है ‘कुली’
‘कुली’ को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं लेकिन ये फिल्म अपने बजट से अभी भी बहुत दूर है. बता दें कि ये फिल्म 350 करोड़ के बजट में बनी हुई बताई जा रही है लेकिन ये अब तक 281.30 करोड़ की कमाई ही कर पाई है ऐसे में अपनी लागत वसूलने के लिए इसे अभी 70 करोड़ का कलेक्शन करने की और जरूरत है. लेकिन ‘कुली’ जिस धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखते हुए इसके लिए ये आंकड़ा हासिल करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. वैसे भी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में टाइगर श्रॉफ की बागी 4 और द बंगाल फाइल्स रिलीज हो जाएंगी ऐसे में कुली के लिए नई फिल्मों के आने के बाद कमाई करना और मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-सिर्फ कुछ दिन में ही थिएटर से हटा ली गईं ये 10 बॉलीवुड फिल्में, कुछ तो एक हफ्ता भी नहीं टिक पाई