पेट से तुरंत बाहर हो जाएगी पूरी गैस, बस ये 4 चीज मिलाकर पी लें एक साथ

काला नमक, हींग, नींबू का रस और गुनगुना पानी इन चारों को मिलाकर पीने से गैस की समस्या मिनटों में दूर हो सकती है.
गुनगुने पानी में एक चुटकी काला नमक, एक चुटकी हींग और आधा नींबू का रस डालें. इसे अच्छे से मिलाकर धीरे-धीरे सिप करें.
काला नमक पाचन को दुरुस्त करता है और पेट में जमा गैस को आसानी से बाहर निकालने में मदद करता है.
हींग में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. यह आंतों की सूजन को कम करके गैस और एसिडिटी को कंट्रोल करता है.
नींबू का रस शरीर को डिटॉक्स करता है और पाचन को दुरुस्त बनाता है. गैस और कब्ज दोनों में यह असरदार है.
गुनगुना पानी पेट को तुरंत आराम पहुंचाता है और पाचन प्रक्रिया को तेज कर देता है. इससे गैस तुरंत निकल जाती है.
खासकर खाना खाने के बाद या जब भी पेट फूलने लगे, यह मिश्रण पीना चाहिए. इससे गैस बाहर निकलकर पेट हल्का हो जाता है.
Published at : 03 Sep 2025 07:05 AM (IST)