राज्य

Father and son robbed while returning home from shop | दुकान से घर लौट रहे पिता पुत्र से लूट:…

पीड़ित से वारदात की जानकारी लेते कोतवाल

भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर में बीती देर रात एक किराना व्यापारी और उसके पुत्र के साथ मारपीट कर कार में आए लुटेरे 10 लाख रुपए कैश से भरा बैग ले उड़े। ये व्यापारी मेन मार्केट में अपनी शॉप मंगल करके घर लौट रहा था जैसे ही ये घर के पास पहुंचा कार में लूट

.

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, थाना क्षेत्र के बाजार नंबर दो में मीनाक्षी स्टोर के नाम से बीड़ी सिगरेट और तंबाकू का व्यापारी धर्मदास रूटीन की तरह मंगलवार रात करीब 9 बजे शॉप मंगल करके 10 लाख रुपए कैश लेकर स्कूटर से अपने बेटे सुनील के साथ रवाना हुए थे।

वारदात के बाद पुलिस ने कई जगह नाकाबंदी करवाई

कार सवार लूटेरों ने किया हमला

पिता पुत्र जब घर के आसपास पहुंचे, इसी बीच स्विफ्ट कार में सवार होकर 5 से 6 लुटेरे वहां पहुंचे उनके स्कूटर के आगे अपनी कार लगाई और उतरते ही दोनों के साथ मारपीट कर कैश से भरा बैग लूट कर भाग निकले। बेटे ने बदामशों के साथ संघर्ष किया उनकी कार के कांच तोड़ दिए, इनके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी और आसपास के लोग इकट्ठा हुए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से जानकारी ली।

शहर में नाकाबंदी, तलाश शुरू

घटना के बाद पुलिस ने शहर के सभी थाना इलाकों में नाकेबंदी करवाई और व्यापारी की शॉप ओर उसके घर के साथ ही आने जाने के रूट के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू की है, प्रारम्भिक तौर पर व्यापारी का उसकी दुकान से ही पीछा किए जाने की जानकारी मिली है।फिलहाल पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी है।

बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई

रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया

दुकान से व्यापारी के घर की दूरी करीब 2 किलोमीटर है, ओर व्यापारी रेग्यूलेर इसी टाइम पर दुकान मंगल कर, कैश लेकर दुकान से घर के लिए रवाना होते हैं एसे में माना जा रहा है किसी परिचित ने सभी जानकारी जुटा कर घर के आसपास सुनसान एरिया देख वारदात को अंजाम दिया। देर रात तक पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को ट्रेस कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button