Threatened to kill and kidnap the girl | युवती को जान से मारने और किडनैप करने की धमकी: मध्य…

अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में युवती को जान से मारने और किडनैप करने के धमकी देने का मामला सामने आया है।
.
मध्यप्रदेश निवासी आरोपी पीड़िता को उसकी सगाई होने के बाद से लगातार परेशान कर रहा है। मामले में पीड़िता के पिता ने नसीराबाद सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पीड़ित युवती के पिता ने नसीराबाद सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसने उसकी पुत्री की सगाई लगभग 2-3 माह पूर्व टौंक जिले में की थी। पिता का आरोप है कि सगाई के बाद से ही मध्यप्रदेश निवासी युवक राहुल उसकी पुत्री को लगातार फोन लगाकर धमकी दे रहा है और मैसेज व फोन कर उसका पीछा कर गाली गलौच कर रहा है।
आरोपी उसकी पुत्री को सगाई वाला रिश्ता रखने पर जान से मारने की और जबरन उठाकर ले जाने की तथा बदनाम करने धमकी दे रहा है। आरोपी युवक की करतूत से उसकी पुत्री डरी हुई है।
पिता ने युवक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
( इनपुट- सुधीर मित्तल, रियाज अहमद, नसीराबाद)