तेरा ध्यान किधर है Airtel का धांसू प्लान इधर है! सिर्फ इतने रुपये के रिचार्ज में 17000 वाला…
देशभर में यूजर्स द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कंपनी में दूसरे नंबर पर Airtel आती है. एयरटेल अपने यूजर्स को लुभाने के लिए वक्त-वक्त पर नए-नए ऑफर लेकर आती रहती है. अब कंपनी एक ऐसा ऑफर लेकर आई है जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है.
लगभग 38 करोड़ के यूजरबेस वाली Airtel का नया प्लान शानदार है. कपंनी ने यूजर्स को राहत देने के लिए लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है.
एयरटेल के प्लान लिस्ट में एक ऐसा प्लान शामिल किया गया है जिससे आपको बार-बार रिचार्ज के झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा.
बिना देरी के हम आपको बताते हैं Airtel के नए प्लान के बारे में सबकुछ. यह प्लान आपको कई दिनों तक रिचार्ज प्लान के झंझट से बचाएगी.
Airtel का यह प्लान 929 रुपये का प्रीपेड प्लान है. इसमें आपको फ्री कॉलिंग, डेटा समेत दूसरे कई सारे ऑफर्स मिलते हैं.
एयरटेल ग्राहकों को इस 929 रुपये के प्लान में 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी, हर दिन 100 फ्री एसएमएस, 135GB डेटा और 17000 रुपये की कीमत वाला Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन पूरी तरह से फ्री दे रहा है.
BSNL का भी एक प्लान 999 रुपये है जिसे आप चुन सकते हैं. इस प्लान में आपको 4 कनेक्शन (एक मुख्य और 3 फैमिली कनेक्शन) प्रत्येक कनेक्शन पर 75GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS आदि मिलेंगी.
Published at : 03 Sep 2025 06:36 AM (IST)