Preparations for making DPR for ring road have started | रिंग रोड के लिए डीपीआर बनाने की…

23 किमी. तैयार रिंग रोड (काली लाइन) व प्रस्तावित 35 किमी. रिंग रोड (लाल लाइन)।
बाड़मेर शहर से गुजर रहे भारी और अन्य वाहनों की सीधे जोधपुर, जैसलमेर, सिणधरी, सांचौर, चौहटन, गडरारोड की कनेक्टिविटी के लिए इसी माह उत्तरी हिस्से की रिंग रोड के लिए डीपीआर बनाने की तैयारियां शुरू हो गई।
.
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से रिंग रोड की डीपीआर के लिए टेंडर लगा दिया है। इसी महीने टेंडर खुलने के साथ ही अगले महीने से सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। करीब 35 किमी. लंबी रिंग रोड बनेगी। दक्षिण-पूर्वी हिस्से में 23 किमी. लंबी रिंग रोड का काम 2024 में ही पूरा हुआ था। इससे जोधपुर, जैसलमेर, सिणधरी व सांचौर की शहर के बाहर से बाइपास के रास्ते कनेक्टिविटी है।
वहीं अब गडरारोड की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए भी नई रिंग रोड तैयार होगी, इससे सीधे जैसलमेर, अहमदाबाद, जोधपुर जा सकेंगे। इस रिंग रोड की बजट 2025-26 में घोषणा की थी। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ सर्वे का काम शुरू होगा। डीपीआर पूर्ण होने के बाद बजट की डिमांड की जाएगी।
गडरारोड व रामसर से आने वाले वाहन सीधे निकल सकेंगे
बाड़मेर शहर के एक हिस्से में रिंगरोड शुरू होने के बाद अब दूसरे हिस्से में भी रिंगरोड बनाने के लिए कवायद तेज हो गई है। एक हिस्से में कुशल वाटिका से कुड़ला रोड, सिणधरी रोड, जोधपुर रोड होते हुए मेडिकल कॉलेज जालीपा तक 23 किमी. की रिंग रोड हाइवे 2024 में शुरू हो गई थी।
अब दूसरे हिस्से की रिंग रोड की डीपीआर के लिए टेंडर निकाले गए हैं। कुशल वाटिका एनएच-68 से रिंग रोड शुरू होकर बाड़मेर गादान, लंगेरा, दरूड़ा, लूणू खुर्द, हापो की ढाणी होते हुए जालीपा तक बनेगी। करीब 35 किमी. की रिंग रोड होगी । इसके लिए निविदा निकाले जाने के बाद सर्वे का काम शुरू होगा
फोर लेन रिंग रोड बनाई जानी है। इस पर बाड़मेर गादान रोड पर फ्लाईओवर, लंगेरा के पास रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज, लंगेरा रोड, गडरारोड, दरूड़ा, विशाला रोड, हापों की ढाणी समेत करीब 6-7 फ्लाईओवर और अंडरपास होंगे। इस रिंग रोड के बनने से गडरारोड, रामसर की तरफ से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश की आवश्यकता नहीं रहेगी। वाहन सीधे रिंग रोड के रास्ते जोधपुर या सांचौर-अहमदाबाद जा सकेंगे। इससे शहर को भी भारी वाहनों से राहत मिलेगी।
बाड़मेर सहित बालोतरा व जैसलमेर में बनेगी रिंग रोड
राज्य सरकार की ओर से 2025-26 के बजट में बाड़मेर समेत 9 शहरों में रिंग रोड की घोषणा की थी। इन सभी 9 शहरों की रिंग रोड की डीपीआर के लिए 11.12 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक सहमति 25 मई को जारी कर दी थी। इसके तहत बाड़मेर, बालोतरा व जैसलमेर शहर की रिंग रोड का निर्माण होगा। बाड़मेर शहर के लिए 80 लाख रुपए, बालोतरा के लिए 39 लाख, जैसलमेर के लिए 84 लाख रुपए की स्वीकृत किए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया को अपनाते हुए निविदा आमंत्रित की गई है।
23 किमी. रिंग रोड पर खर्च हुए थे 455 करोड़ रुपए
बाड़मेर शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में तैयार 23 किमी. रिंग रोड पर 455 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। जिसमें जमीन अवाप्ति भी शामिल है। यह रिंग रोड एनएच-68, एनएच-112, स्टेट हाइवे सिणधरी को कनेक्ट करती है। 2016 से प्रक्रिया चली थी और 2021 में बजट जारी हुआ। इसके बाद 2023 में इस रिंग रोड का काम पूरा हुआ था। ऐसे में एनएच-68 से बाड़मेर गादान, लंगेरा, दरूड़ा, गेहूं रोड होते हुए प्रस्तावित है। ऐसे में इस रिंग रोड के बनने से यहां की जमीन के भाव भी बढ़ेंगे। कई तरह के अन्य डवलपमेंट के काम होंगे।
23 किमी. रिंग रोड पर खर्च हुए थे 455 करोड़
“बाड़मेर के उत्तरी हिस्से में रिंग रोड के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए है। इसी महीने टेंडर हो जाएंगे। इसके बाद रिंग रोड के लिए सर्वे का काम शुरू होगा। करीब 35 किमी. नई रिंग रोड बनेगी । इससे गडरारोड, रामसर, चौहटन की तरफ से आने वाले वाहनों की शहर के बाहर से होकर जैसलमेर तक कनेक्टिविटी सुगम होगी।”
-सूराराम चौधरी, एसई, पीडब्ल्यूडी।