RLD’s division level conference in Jodhpur | जोधपुर में आरएलडी का संभाग स्तरीय सम्मेलन:…

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी।
जोधपुर में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) का संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अवाना ने की।
.
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का भी कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। जयंत चौधरी ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि राजस्थान की जनता आरएलडी की किसान हितैषी नीतियों और साफ-सुथरी राजनीति पर भरोसा रखती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में पार्टी प्रदेश के हर संभाग में बड़े स्तर पर रैलियां आयोजित करेगी, ताकि पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुँचाया जा सके।
शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरएलडी हमेशा किसानों, युवाओं और आमजन के अधिकारों की आवाज़ उठाती रही है। आज भी पार्टी का ध्येय किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर ठोस काम करना है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जयंत चौधरी एवं अन्य पदाधिकारी।
प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि राजस्थान में पार्टी लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और कार्यकर्ताओं की सक्रियता के कारण संगठन का विस्तार तेजी से हो रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आआह्रान किया कि वे गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचकर पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुँचाएं।
सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि पंचायत राज चुनाव जमीनी चुनाव होता है। इसमें गांव में मेहनत करने वाले लोग आगे बढ़ते हैं और इसे उन्हें जमीनी टैलेट मिलेगा। पार्टी इस चुनाव को टारगेट करेगी।