राज्य
Sikar: Holiday today in army recruitment rally, candidates from Jaipur will participate…

सीकर | सांवली रोड स्थित जिला खेल स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित सेना भर्ती रैली में सीकर जिले के दांतारामगढ़, धोद, फतेहपुर, खंडेला, लक्ष्मणगढ़, नेछवा, नीमकाथाना, पाटन, रामगढ़ शेखावाटी, रींगस, सीकर ग्रामीण और श्रीमाधोपुर के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
.
वहीं डीडवाना-कुचामन जिले के छोटी खाटू, डीडवाना-कुचामन सिटी, लाडनूं, मकराना, मौलासर, नांवा और परबतसर के अभ्यर्थी शामिल हुए। सेना भर्ती अधिकारी निदेशक कर्नल हरीशचंद्र के अनुसार सेना भर्ती रैली में बुधवार को अवकाश रहेगा। इसके बाद 4 सितंबर को जयपुर जिले के चौमू, दूदू, जालसु, किशनगढ़, रेनवाल, कोट खावदा, रामपुरा, डाबरी, सांगानेर व शाहपुरा और तुंगा के 600 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।