Silver became cheaper by Rs 1300 | चांदी 1300 रुपए सस्ती हुई – Jaipur News

जयपुर| ऊंचे भावों पर मांग में कमी से मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी 1,300 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई। वहीं, 22 कैरेट जेवराती सोना 50 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़ गया।
.
स्टैंडर्ड सोना रिकॉर्ड स्तर पर बना रहा, लेकिन कीमत में बदलाव नहीं हुआ। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में अक्टूबर डिलीवरी डिलीवरी सोना 60.20 डॉलर बढ़कर 3,576.30 डॉलर तथा नवंबर डिलीवरी चांदी 0.900 डॉलर की तेजी से 41.100 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी। अमेरिकी टैरिफ की वैधता को लेकर अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश के लिए मांग के चलते मंगलवार को वैश्विक बाजारों में सोना के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी भी 14 साल के उच्चतम स्तर ट्रेड कर रही है।
सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव : चांदी (999) 126.7 चांदी रिफाइनरी 126.2 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 10,740 रुपए, सोना जेवराती 10,015 तथा वापसी 9,715 रुपए प्रति ग्राम।