Police exposed a gang demanding ransom of crores, two arrested | पुलिस ने करोड़ों की फिरौती…

खोनागोरियान थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात के उपयोग में ली गई एक कार को पटना से बरामद किया है।
.
डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि मुख्य आरोपी हर्ष गौतम (36) निवासी मोती नगर झोटवाड़ा जयपुर और उसका साथी कसक गामुली निवासी कोलकाता हाल किराएदार इंदिरा गांधी नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने परिवादी को पहचान कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद परिवार से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने की साजिश रची। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त इनोवा कार भी बरामद कर ली है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
पुलिस टीम का गठन: एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी के सुपरविजन में एसीपी आदित्य पूनिया के निर्देशन में टीम बनाई। थानाधिकारी ओमप्रकाश मातवा के नेतृत्व में एसआई मुकेश कुमार, हैड कांस्टेबल राजवीर, अशोक, धीरज, बजरंग व सुमनेश को शामिल किया।
टीम ने घटनास्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आगरा, दिल्ली, सीकर और पाली में दबिश दी गई। वहां से मिले इनपुट के आधार पर आरोपियों तक पहुंचे। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की तलाश में जुटी हुई है।
ये है मामला: डीसीपी नैन ने बताया कि रुनिका दत्ता पत्नी नरेंद्रनाथ दत्ता ने थाना खोनागोरियान में 16 मार्च, 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवादिया ने बताया कि उनके पति नरेंद्रनाथ दत्ता 20 अगस्त को अपने दो मित्रों देव कुमार सिंह, रॉकी और ड्राइवर योगेश के साथ वैशाली नगर निकले थे। रात तक सभी घर नहीं लौटे और मोबाइल भी बंद मिले। अगले दिन सुबह करीब 9:20 बजे नरेंद्रनाथ के मोबाइल से कॉल आया। जिसमें बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया है और परिवार से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगी गई।