राज्य

District conference of Asha Sahayogi Employees Union on 21 September | आशा सहयोगिनी कर्मचारी…

बीकानेर| आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ की बैठक भारतीय मजदूर संघ कार्यालय पर मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सरोज शर्मा ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास और जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी रहे। बैठक में जिले में आ रही विभिन्न समस्याओं

.

गौरीशंकर व्यास ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ एक मात्र संगठन है जो राष्ट्रहित की भावना को ध्यान में रखकर कार्य करता है। इसके साथ-साथ श्रमिक हित के लिए सड़कों पर संघर्ष और आंदोलन करने में भी कहीं पीछे नहीं रहता। आशा सहयोगिनी मानदेय कर्मचारी है और मानदेय कर्मचारी के सम्मान के साथ यदि खिलवाड़ होता है तो संगठन प्रशासन को आंदोलन के माध्यम से कड़ा संदेश देने में कहीं पीछे नहीं हटेगा। बैठक में बुला खत्री, परमजीत, कविता, बसंती, किरण कंवर, पूनम शर्मा, कंचन गोयल, संतोष, आशा देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button