Procession before Tejadashmi in Chittorgarh, stunt caused uproar | चित्तौड़गढ़ में तेजा-दशमी से…

चित्तौड़गढ़ शहर में तेजा दशमी से एक दिन पहले, सोमवार को जाट समाज की ओर से एक शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा काफी बड़ी थी और इसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। बहुत से लोग ट्रैक्टर, बाइक और फोर व्हीलर गाड़ियों के साथ यात्रा में पहुंचे। यात्रा का म
.
इन स्टंट्स के कारण शहर के कई हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम लग गया। कई जगहों पर गाड़ियां रुक गईं और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई। चूंकि उस दिन स्कूलों की भी छुट्टी थी, इसलिए कुछ स्कूल बसें भी इस जाम में फंस गईं, जिससे बच्चों और उनके परिजनों को दिक्कत हुई।
लोगों की परेशानी देखकर पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने स्टंट कर रहे युवाओं को समझाने और रोकने का प्रयास किया। लेकिन जब डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी और सदर थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने टोका, तो कुछ लोग नाराज़ हो गए और भीड़ पुलिस की ओर दौड़ पड़ी। स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस ने रोकने की कोशिश की।
स्टंट करने से शहर में लगा जाम।
सदर थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब स्टंट रोकने की कोशिश की, तो कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई। भीड़ गुस्से में आ गई और माहौल बिगड़ने लगा। ऐसे में भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, ताकि हालात ज्यादा खराब न हों और किसी को चोट न पहुंचे।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किए गए। DSP विनय चौधरी ने बताया कि कानून व्यवस्था में ड्यूटी कर रहे थे। स्टंट देखकर सबको समझाया और वहां से रवाना कर दिया।