राज्य

Teja Dashami celebrated in Jalore | जालोर में तेजा दशमी पर प्रतिभाओं का सम्मान: बोर्ड परीक्षा…

कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि

जालोर जिला मुख्यालय स्थित जाट समाज भवन परिसर में मंगलवार को लोक देवता वीर तेजाजी के बलिदान दिवस तेजा दशमी का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। सुबह वीर तेजाजी की आरती हुई। उसके बाद आयोजित सम्मेलन में समाज भवन संचा

.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जालोर जाट समाज अध्यक्ष सुखराम चौधरी ने कहा- एक समय था जब जालोर में जाट समाज की संख्या कम थी, लेकिन धीरे धीरे संख्या बढ़ी तो यहां समाज के भवन की आवश्यकता हुई। इसे देखते हुए यहां एक पेड़ के रूप में हमने समाज भवन की शुरुआत की। अब भावी पीढ़ी को इसे वटवृक्ष के रूप में खड़ा करना है।

एएसपी मोटाराम गोदारा ने कहा- समाज में नशे की प्रवृति को कम करने की जरूरत है, नशा परिवार को बर्बाद करता है, उसी पैसे को शिक्षा पर खर्च करो तो समाज का उत्थान होगा। जालोर एसडीएम मनोज चौधरी ने युवा पीढ़ी को व्यक्तित्व विकास सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई शैक्षणिक रूप से कमजोर है और अगर खेलकूद में अच्छा है तो उसे इस क्षेत्र में पारंगत करो, साथ ही विज्ञान व तकनीकी युग के अनुसार खुद को तैयार कर आगे बढ़ने की सलाह दी।

कार्यक्रम में मौजूद जाट समाज के लोग

प्रतिभाओं का किया सम्मान कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। साथ ही खेलकूद गतिविधियों में राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय पदक विजेता खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। वहीं तेजा दशमी की पूर्व संध्या पर वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में विजयी रही टीमों को भी पुरस्कार दिया गया।

छात्रावास निर्माण कमेटी का गठन कार्यक्रम के दौरान समाज भवन परिसर में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए नए परिसर के निर्माण को लेकर ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया, जो नए भवन निर्माण का कामकाज देखेगी। ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित वातावरण में अध्ययन करने की सुविधा उपलब्ध हो सके।

कार्यक्रम में मंच संचालन सुरेश चौधरी, डॉ कमलेश चौधरी व भँवर छबरवाल ने किया। इस दौरान पुखराज सारण, विरधाराम, ग्रेनाइट एसोसिएशन अध्यक्ष राजू चौधरी, प्रेमाराम जाखड़, श्रवण चौधरी, अनिल चौधरी, महेश ढाका, कनिष चौधरी, किरताराम चौधरी, धर्मेंद्र हुड्डा, व्याख्याता भरत चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, रामप्रकाश, बंशीलाल चौधरी, जगदीश कड़वासरा, सुरेश डूडी समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए मुख्य अतिथि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button