MP Mahima Kumari Mewar’s visit to Beawar | सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ का ब्यावर दौरा: जल भराव…

राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने ब्यावर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर जल भराव प्रभावित क्षेत्रों व विकास कार्याे पर चर्चा करते हुए।
राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ मंगलवार को ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहीं। इस दौरान सांसद ने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर जलभराव प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं, विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की।
.
इस दौरान ब्यावर जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडीएम और जिला परिषद सीईओ सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सांसद ने बैठक में मेघवालों का बाग बड़लावला बर (जैतारण) क्षेत्र में हाल ही में हुए जलभराव और उससे स्थानीय मकानों को हुए नुकसान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रभावित परिवारों की समस्याओं के शीघ्र समाधान पर जोर दिया। इस पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सांसद ने कानून-व्यवस्था, विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं को आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों की गति में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।