राज्य

Beniwal said on the former Vice President- ‘He is scared and unable to speak’ | बेनीवाल बोले-…

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर कहा कि ‘अगर वे (जगदीप धनखड़) अपनी बात बताएं तो हम दिल्ली जाम कर दें।

.

हनुमान बेनीवाल मंगलवार दोपहर 12 बजे चूरू के सरदारशहर क्षेत्र के सिंगड़ी गांव में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे।

बेनीवाल ने पूर्व राज्यपाल स्व.सत्यपाल मलिक, स्व.कर्नल सोनाराम और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा-

जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद से हटा दिया और वे बोल नहीं पा रहे हैं। इतना डरे हुए हैं कि बोलते ही जैसे उनकी सांस निकाल देंगे। वे बोलकर दिखा दें तो दिल्ली को घेर लेंगे। अब किसके साथ क्या तकलीफ है वही बताएगा।

बेनीवाल ने कहा- कर्नल सोनाराम का निधन हुआ। दिल्ली में कांग्रेसियों ने कार्यालय में उनको जगह नहीं दी और मॉर्च्युरी में शव पड़ा रहा। सत्यपाल मलिक का निधन हुआ, तिरंगे में नहीं लेकर गए।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर आरोप लगाए।

विधानसभा चुनाव में मिली हार का किया जिक्र सभा में हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव और उप चुनाव में हार को लेकर – एक व्यक्ति बोल रहा है और तो कोई बोलता नहीं राजस्थान में। तीन विधायक से एक विधायक, एक से जीरो रह गए।

बेनीवाल ने कहा- आज राजस्थान में हमारी क्या स्थिति है। दोनों पार्टियों ने हमें लूट लिया। दिल्ली में हमारा कैबिनेट में मंत्री नहीं है और राजस्थान में जो मंत्री हैं, उन्हें मंत्री नहीं कह सकते। आधे से ज्यादा तो दलाल है।

सांसद हनुमान बेनीवाल को कार्यकर्ता रैली के रूप में लेकर गए।

बेनीवाल बोले थे- धनखड़ भी पंचायती ज्यादा करते थे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 17 अगस्त को जोधपुर में कहा था कहा- जगदीप धनखड़ को जिस तरह उपराष्ट्रपति पद से हटाया गया, उसका क्या कारण था। देश के लोग जानना चाहते हैं। धनखड़ चुप हैं, तो हमें क्या करना, लेकिन वो हमें बोलते हैं, तो हम उनके लिए सड़कें जाम कर देंगे। यदि उन्हें डराकर हटाया गया है, तो देश का किसान उनके साथ है। हालांकि उपराष्ट्रपति भी बहुत ज्यादा ठीक नहीं थे। वे भी ज्यादा पंचायती करते थे। उन्होंने कहा था कि- देश में पहली बार इस तरह से उपराष्ट्रपति को इस्तीफा दिलवाया गया। हम चाहते हैं कि धनखड़ अपने मुंह से बताएं कि कारण क्या था? पूरी खबर पढ़ें…

बाड़मेर में बेनीवाल बोले- आपके मंत्री की फड़फड़ाहट मिटा दूंगा बाड़मेर में बेनीवाल ने मंत्री केके विश्नोई पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- बाड़मेर, धोरीमन्ना और गुड़ामालानी आपका मंत्री (उद्योग राज्य मंत्री के.के विश्नोई) बड़ी फड़फड़ाहट कर रहा है। इसलिए मैं यहां आया हूं। उसकी फड़फड़ाहट भी मिटा देंगे। उनको कार्यकाल पूरा नहीं करने देंगे। आज वीर तेजाजी और बाबा रामदेव जयंती पर सीएम भजनलाल की उल्टी गिनती राजस्थान में शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ें…

बेनीवाल ने कहा- 2028 का रण आखिरी होगा, फिर हम लड़ नहीं पाएंगे सांसद हनुमान ने नागौर के खरनाल स्थित वीर तेजाजी जन्मस्थली पर जनसभा में कहा- मैं अगला जो मेला भरेगा, उससे पहले एक साल में 11 करोड़ रुपए इकट्ठा करके दूंगा। राजस्थान में मंदिर और सरकार दोनों एक साथ बनेंगे। जैसे ही मंदिर तैयार होगा, वैसे ही राजस्थान का राज आपके हाथों में होगा। 2028 का रण आखिरी रण होगा, क्योंकि उसके बाद न तो हम लड़ पाएंगे और न आप लोगों में ऊर्जा बचेगी। पूरी खबर पढ़ें…

……………………………….

यह खबर भी पढ़ें….

’80-80 साल के नेता पायलट के पैर छूते हैं’:बेनीवाल बोले- मुझे शर्म आती है; जाट-सिखों का डीएनए एक, देश की सत्ता कब्जा सकते हैं

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सचिन पायलट के पैर छूने वाले जाट नेताओं पर सियासी हमला किया है। उन्होंने कहा कि- हमारे समाज के 80-80 साल के नेता सचिन पायलट के पैरों में पड़ते हैं तो मुझे शर्म आती है। मैं उन्हें कहता हूं पायलट से ज्यादा समझदार जाट समाज के नेता है। लेकिन पैर छूने वाले लोग क्या करें, उनकी आदत जाएगी नहीं। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button