Flag procession taken out in Sodalala on Tejadashmi, Finance Commission Chairman Dr. Arun…

मंगलवार को सोडाला के रामनगर विस्तार स्थित गुरुदास रोड से चतुर्थ ध्वज यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मुख्य सोडाला स्थित श्री तेजाजी मंदिर तक गई।
जयपुर में तेजाजी महाराज का बलिदान दिवस भाद्रपद शुक्ल दशमी को तेजा दशमी के रूप में मनाया गया। मंगलवार को सोडाला के रामनगर विस्तार स्थित गुरुदास रोड से चतुर्थ ध्वज यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मुख्य सोडाला स्थित श्री तेजाजी मंदिर तक गई।
.
यात्रा में सर्व समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। संतों और महंतों की उपस्थिति में यात्रा ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया। यात्रा का आरंभ ध्वज पूजन से हुआ।
चतुर्थ ध्वज यात्रा में वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी भी शामिल रहे।
कार्यक्रम में वित्त आयोग के अध्यक्ष और पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी मुख्य अतिथि रहे। राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कालू लाल गुर्जर भी मौजूद थे। श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के महंत अवधेशदास महाराज, भाजपा जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल और भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची ने भी शिरकत की।
यात्रा के दौरान वीर तेजाजी महाराज के जयकारे लगे। महिलाओं ने नाच गाकर भगवान की भक्ति की।
यात्रा के दौरान वीर तेजाजी महाराज के जयकारे लगे। लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यात्रा का समापन तेजाजी मंदिर में महाआरती के साथ हुआ। यात्रा के संयोजक गौरव गुर्जर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।