सिंधु जल संधि स्थगन के बावजूद भारत का मानवीय कदम, पाकिस्तान को बाढ़ अलर्ट भेजा

भारत ने सतलुज नदी में बुधवार (03 सितंबर, 2025) को बाढ़ आने की अधिक आशंका को लेकर पाकिस्तान को आगाह किया है, सूत्रों ने मंगलवार (02 सितंबर, 2025) को यह जानकारी दी. उत्तरी राज्यों में लगातार बारिश के कारण प्रमुख बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़ना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि ये अलर्ट ‘मानवीय आधार’ पर विदेश मंत्रालय के माध्यम से इस्लामाबाद को भेजे गए हैं. भारत ने पिछले सप्ताह तवी नदी में संभावित बाढ़ के लिए तीन अलर्ट जारी किए थे. सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को जारी की गई चेतावनी बुधवार को सतलुज नदी में आने वाली संभावित बाढ़ को लेकर है.
भारत ने सिंधु जल संधि को किया स्थगित
पंजाब में सतलुज, व्यास और रावी नदियां और छोटी मौसमी नदियां अपने जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण उफान पर हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे, के मारे जाने के बाद भारत ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के साथ जल विज्ञान संबंधी आंकड़ों के नियमित आदान-प्रदान को स्थगित कर दिया था.
पड़ोसी देश को भारत ने किया आगाह
सूत्रों ने बताया कि निलंबन के बावजूद, जान-माल की हानि को रोकने के लिए विशुद्ध रूप से मानवीय आधार पर पाकिस्तान को बाढ़ की ताजा चेतावनी से अवगत कराया गया है. पाकिस्तान में बाढ़ के कारण मची भारी तबाही को लेकर भारत ने पड़ोसी देश को आगाह किया है.
ये भी पढ़ें:- उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका हुई खारिज तो भड़कीं महुआ मोइत्रा, जानें क्या कहा?