राज्य

Former CM Vasundhara Raje reached Ramdevra | पूर्व सीएम वसुंधरा राजे रामदेवरा पहुंचीं: लोकदेवता…

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार शाम 7:10 बजे रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। मुख्य पुजारी ने विधिवत पूजा करवाई और समाधि का पवित्र जल का आचमन करवाया।

.

पूर्व सीएम राजे ने समाधि पर चादर चढ़ाई और करीब 10 मिनट तक पूजा-अर्चना की। उन्होंने रामदेवरा गादीपति राव भोम सिंह के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।

मुख्य पुजारी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से विधिवत पूजा करवाई और समाधि का पवित्र जल से आचमन करवाया।

समाधि समिति के सदस्यों से की मुलाकात

बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर की कचहरी में बाबा रामदेव समाधि समिति के सदस्यों से मुलाकात की। समिति सदस्यों ने माला पहनाकर और चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।

रामदेवरा में राजे ने कहा कि बाबा का बड़ा त्योहार है। लाखों श्रद्धालु अलग-अलग समाज और मजहब से दर्शन के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे भी बाबा का आशीर्वाद लेने आई हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंदिर की कचहरी में बाबा रामदेव समाधि समिति के सदस्यों से मुलाकात की।

जैसलमेर दौरे के बाद पहुंची थी रामदेवरा

कार्यक्रम में रामदेवरा गादीपति राव भोम सिंह, सरपंच समंदर सिंह, एसडीएम लाखाराम, डिप्टी भवानी सिंह और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। राजे इससे पहले जैसलमेर के मोहनगढ़ में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को श्रद्धांजलि देने गई थीं। वे जोधपुर से सड़क मार्ग से मोहनगढ़ पहुंचीं और पोकरण में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें-

राजे बोलीं-कर्नल के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए:क्षेत्र के विकास का क्रेडिट उन्हीं को जाता हैं; पैतृक गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को मोहनगढ़ गांव पहुंचकर कर्नल सोनाराम चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उनके परिवारजनों को सांत्वना दी। इस दाैरान राजे ने युवाओं को कर्नल के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। (पूरी खबर पढ़ें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button