‘डोनाल्ड ट्रंप का ईगो भारत के साथ…’, अमेरिका ने लगाया 50 फीसदी टैरिफ तो भड़क गए US के सांसद

Ro Khanna target Donald Trump: अमेरिका के सांसद रो खन्ना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भारत के माल पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकी यह नहीं सह सकते कि ट्रंप का अहंकार भारत के साथ रणनीतिक रिश्तों को नुकसान पहुंचाए.
अमेरिका के सांसद रो खन्ना ने यह भी सुझाव दिया कि ट्रंप का यह फैसला भारत द्वारा उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित न करने की वजह से प्रभावित हो सकता है, जबकि पाकिस्तान ने ऐसा किया था.
’30 साल की मेहनत पर खतरा’
खन्ना, जो डेमोक्रेट और इंडिया कॉकेस के सह अध्यक्ष हैं, ने ट्रंप पर अमेरिकी भारतीय संबंधों को मजबूत करने के 30 साल के द्विपक्षीय काम को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है, जो ब्राजील के अलावा किसी और देश पर सबसे ज्यादा है. यह चीन पर लगाए गए टैरिफ से भी अधिक है. यह भारत के लेदर और टेक्सटाइल के निर्यात को नुकसान पहुंचा रहा है और अमेरिका के निर्माताओं और हमारे भारत में निर्यात को भी प्रभावित कर रहा है. यह भारत को चीन और रूस की ओर धकेल रहा है.”
ट्रंप पर साधा निशाना
खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित नहीं किया, जबकि पाकिस्तान ने ऐसा किया. इसके चलते ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाया. उन्होंने कहा, “हम ट्रंप के अहंकार को भारत के साथ रणनीतिक संबंध को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दे सकते. यह रिश्ता अमेरिका के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.”
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी
ट्रंप के इस फैसले ने अमेरिका भारत के संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया है. भारतीय अधिकारियों ने कहा कि दोनों देश व्यापार संबंधी मामलों पर संपर्क में हैं और द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए भारत खुला है. हालांकि, ट्रंप के मुख्य सहयोगियों ने बार बार भारत को रूस से तेल खरीदने का लाभ उठाने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष खत्म करने का श्रेय लिया और जून में प्रधानमंत्री मोदी से नोबेल शांति पुरस्कार के लिए समर्थन मांगा. मोदी ने स्पष्ट किया कि अमेरिका का इसमें कोई हाथ नहीं था और दोनों देशों ने यह मुद्दा सीधे हल किया था.