Confluence of old bhajans on Radha Ashtami in Jaipur | जयपुर में राधा अष्टमी पर पुराने भजनों का…

होटल प्राइम सफारी में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया।
होटल प्राइम सफारी में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर 150 से अधिक महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुईं और श्रीराधा के जन्मोत्सव को भक्ति और उल्लास के साथ मनाया।
.
कार्यक्रम की शुरुआत भजनों के सुरों से हुई, जिसमें नए और पुराने भजनों का मधुर संगम प्रस्तुत किया गया। महिलाएं पारंपरिक चुंदड़ी थीम में सजधज कर पहुंचीं, जिसने पूरे वातावरण को और भी रंगीन और भक्तिमय बना दिया। भजन गान के साथ महिलाओं ने नृत्य भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भजनों के सुरों से हुई, जिसमें नए और पुराने भजनों का मधुर संगम प्रस्तुत किया
भक्ति रस से सराबोर इस आयोजन की खास आकर्षण डांडिया नृत्य रहा, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। वहीं, श्री राधा–कृष्ण का दिव्य दरबार भी सजाया गया। सावन थीम पर रचे गए इस दरबार में सुंदर झूले, रंग-बिरंगे सजावटी तत्व, खिलौने, बांसुरी, बंदनवार, टॉफ़ी और चॉकलेट्स से पूरा परिसर सुसज्जित किया गया।
पूरे कार्यक्रम का वातावरण भक्ति और उल्लास से ओत-प्रोत रहा।
पूरे कार्यक्रम का वातावरण भक्ति और उल्लास से ओत-प्रोत रहा। उपस्थित श्रद्धालु राधा–कृष्ण की भक्ति में डूबकर दिव्य प्रेम की अनुभूति करते नजर आए।