A vehicle full of devotees fell into a ditch in Pratapgarh, 1 dead | प्रतापगढ़ में श्रद्धालुओं…

प्रतापगढ़ जिले के में देर रात एक श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी खाई में पलट गई। इस गाड़ी में एक ही परिवार के करीब 13 लोगों थे। हादसे में गाड़ी चला रखे व्यक्ति की मौत हो गई।
.
12 लोगों को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से धरियावद उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। हादसा मंगलवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे, धरियावद क्षेत्र में गोदलिया फला पिपलिया के पास हुआ।
धरियावद थाना अधिकारी एसएचओ कमलचंद मीणा ने बताया- रात करीब 10 बजे हमें सूचना मिली कि गोदलिया फला पिपलिया के पास एक गाड़ी खाई में पलट गई है। सूचना मिलते ही मैं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा।
इस हादसे में गाड़ी ड्राइव कर रहे मांगीलाल की धरियावद उप स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई। वहीं 12 लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें उदयपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
हादसे में घायलों के नाम:
- कन्हैयालाल उर्फ काना मीणा
- राम मीणा
- सुगना मीणा
- धौला पुत्र उदा मीणा
- तोला पुत्र नानुराम
- ओमी बाई
- राजू पुत्र लाल मीणा
- प्रेम पुत्र धोला मीणा
- प्रियंका पुत्री लाल मीणा
- धोला पुत्र लालु मीणा
सांवलिया जी के दर्शन के लिए जा रहे थे
धरियावद थाना अधिकारी एसएचओ कमलचंद मीणा ने बताया कि कुछ घायलों से पता चला है कि ये सभी 13 लोग एक ही परिवार के हैं। सांवलिया जी के दर्शन के लिए जा रहे थे।
अभी घर से सिर्फ 6 किलोमीटर की दूर ही पहुंचे थे कि पिपलिया के पास ब्लाइंड कट पर गाड़ी चला रहे मांगीलाल का गाड़ी से कंट्रोल छूट गया और खाई में गिर गए।