राज्य

Rajasthan Kota Anant Chaturdashi procession District Collector Piyush Samaria Yatra meeting…

कोटा जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने जिला कलेक्ट्रेट में अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि देशभर में प्रसिद्ध अनन्त चतुर्दशी शोभायात्रा का भव्य आयोजन समिति पदाधिकारियों, जिला प्रशासन, पुलिस एवं आमजन के सहयोग से किया ज

.

उन्होंने आयोजन समिति पदाधिकारियों एवं प्रशासन को आपसी समन्वय के साथ आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा, ईद मिलादुन्नबी सहित अन्य पर्वों का आयोजन सौहार्द एवं भाईचारे के साथ करने की अपील की। बैठक में कोटा शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, आयोजन समिति के पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं शहर के प्रबुद्धजन व्यक्ति शामिल हुए।

कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि शोभायात्रा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी शोभायात्रा के मार्ग की विजिट कर समिति पदाधिकारियों के साथ चर्चा करे और सुरक्षा व्यवस्था, झूलते तारों को ठीक करने, जर्जर भवनों की बैरिकेडिंग करने सहित अन्य निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं वॉलंटियर्स पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियो के साथ समन्वय रखें। आयोजन से पहले टीम द्वारा शोभायात्रा मार्ग के निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं।

नालियां कवर होंगी

उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के मार्ग पर पर्याप्त लाईटिंग हो और आवारा पशुओं का विचरण न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, विसर्जन स्थलों पर एसडीआरएफ की प्रशिक्षित टीम एवं नावों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। श्री समारिया ने शोभायात्रा के मार्ग पर बने गड्ढे, नालियां कवर करने एवं केबल के तार ऊंचे करने के निर्देश दिए।

कोटा शहर एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि पुलिस अधिकारियों, प्रशासन एवं आयोजन समिति पदाधिकारियों का बेहतर समन्वय हो ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके। उन्होंने शोभायात्रा के दिन ट्रैफिक व्यवस्था एवं डाइवर्जन के बारे में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button