कराची के नजदीक फिर गरजे राफेल और सुखोई फाइटर जेट, आसिम मुनीर और शहबाज की बढ़ गईं धड़कनें!

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए बड़े सैन्य एक्शन के बाद भी भारतीय वायुसेना लगातार तैयारियों को धार देने में जुटी है. मंगलवार (02 सितंबर, 2025) को भारतीय वायुसेना ने गुजरात से सटे अरब सागर में दो दिवसीय (2-3 सितबंर) युद्धाभ्यास शुरू किया, जो पाकिस्तान के कराची शहर से महज 200 नॉटिकल मील की दूरी पर किया जा रहा है.
भारतीय वायुसेना ने एक्सरसाइज के लिए नोटम यानी नोटिस टू एयरमैन जारी किया. इसके तहत ये एक्सरसाइज पाकिस्तान के कराची बंदरगाह से महज 200 नॉटिकल मील यानी 370 किलोमीटर दूरी पर है. पाकिस्तान की एयरस्पेस से महज 70 नॉटिकल मील (लगभग 125 किलोमीटर) की दूरी पर है.
सिविल और मिलिट्री एयरक्राफ्ट की मनाही
मंगलवार सुबह 5.30 से शुरू हुआ युद्धाभ्यास बुधवार सुबह 8.30 तक चलेगा. इस दौरान सभी सिविल और मिलिट्री एयरक्राफ्ट को इस क्षेत्र में आने की मनाही है. भारतीय वायुसेना ने हालांकि इस युद्धाभ्यास को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.
माना जा रहा है कि एक्सरसाइज में राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, जगुआर, मिराज-2000 और तेजस जैसे लड़ाकू जेट्स हिस्सा ले रहे हैं. युद्धाभ्यास के दौरान लाइव फायरिंग और मिसाइल दागने जैसी प्रैक्टिस की जा रही है. ऐसे में यात्री विमानों का डायवर्जन अहम हो जाता है.
हर वक्त भारत को रहना होगा सतर्क
हाल ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा था कि भारत को अपनी रक्षात्मक तैयारियों के लिए हर वक्त सतर्क रहना होगा. ऐसे में युद्धाभ्यास भारत की रणनीतिक तैयारियों का संकेत है. भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने अगस्त महीने में खुलासा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कम से कम 6 मिलिट्री एयरक्राफ्ट को मार गिराया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कह चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है, सिर्फ इसे पॉज देकर (अस्थायी तौर से रोकना) पाकिस्तान को एक बार सुधरने का मौका दिया गया है. अगर पाकिस्तान ने किसी भी तरह की कोई आतंकी वारदात को अंजाम दिया तो 6-7 मई से ज्यादा बुरी हालत इस बार होगी.
ये भी पढ़ें:- ‘दीदी ओ दीदी’ से लेकर ’50 करोड़ की गर्लफ्रेंड’ तक… मां पर टिप्पणी को लेकर भावुक हुए PM मोदी तो भड़कीं महुआ मोइत्रा