Anant Ambani: लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे अनंत अंबानी, सामने आया वीडियो

Anant Ambani in Lalbaugcha Raja: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने हाल ही में मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा के दर्शन किए. हर साल की तरह इस बार भी अनंत अंबानी पंडाल पहुंचे, लेकिन इस बार वे अपने परिवार के साथ नहीं थे. उनके साथ उनकी खास दोस्त जान्हवी कपूर के मित्र शिखर पहाड़िया भी मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और शिखर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिना लाइन में लगे, आराम से भगवान गणेश के दर्शन करते नजर आए.
पिछले बार भी अनंत अंबानी ने किए थे दर्शन
पिछली बार अनंत अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंचे थे और उस समय कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा हुई थीं. वहीं, इस बार उन्होंने अपने दोस्त शिखर पहाड़िया के साथ भगवान के दर्शन किए और श्रद्धापूर्वक विसर्जन में भी हिस्सा लिया. दोनों का यह अनुभव भक्तों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया.
VIDEO | Ganesh Chaturthi 2025: Reliance Industries Limited Executive Director Anant M Ambani visits Lalbaugcha Raja pandal in Mumbai to offer prayers.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/GivGrYhRQ4
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2025
लालबागचा राजा के दर्शन के लिए आम जनता को घंटों लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ता है. वहीं, वीआईपी पासधारक आराम से और बिना किसी इंतजार के भगवान के दर्शन कर लेते हैं. इस कारण आम जनता पर इसका असर पड़ता है और कई भक्त इस व्यवस्था को लेकर असंतोष व्यक्त करते हैं. अनंत अंबानी का वीआईपी दर्शन इस व्यवस्था का उदाहरण है.
लालबागचा राजा का उत्सव और भव्यता
इस साल लालबागचा राजा का उत्सव 27 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर, 2025 तक चलेगा. प्रतिदिन औसतन 15 लाख भक्त पंडाल में दर्शन के लिए आते हैं, जो इसे भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक बनाता है. इस वर्ष पंडाल की थीम तिरुपति बालाजी से प्रेरित है. उत्कृष्ट कलाकारी और बारीकी से डिज़ाइन किए गए इस ढांचे ने तिरुमला मंदिर के आध्यात्मिक वातावरण को पुनः जीवंत किया है.
पंडाल की भव्यता और भक्तिमय माहौल ने आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है और लालबागचा राजा को गणेशोत्सव के दौरान एक प्रमुख दर्शनीय स्थल बना दिया है. अनंत अंबानी के दर्शन और पंडाल की भव्यता दोनों ही इस बार उत्सव की चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. भक्तों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने दोनों अनुभवों की सराहना की है, जो इस उत्सव की लोकप्रियता और दर्शनीयता को और बढ़ाता है.