hanuman beniwal said- Today in Rajasthan, SP-IG are roaming on the roads because of me |…

आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान ने नागौर के खरनाल स्थित वीर तेजाजी जन्मस्थली पर तेजा दशमी के मौके पर धोक लगाई। मंदिर में धर्मसभा नहीं हुई, लेकिन जनसभा का आयोजन किया गया। बेनीवाल ने जनसभा को संबोधित किया।
.
उन्होंने कहा- मैं अगला जो मेला भरेगा, उससे पहले एक साल में 11 करोड़ रुपए इकट्ठा करके दूंगा। राजस्थान में मंदिर और सरकार दोनों एक साथ बनेंगे। जैसे ही मंदिर तैयार होगा, वैसे ही राजस्थान का राज आपके हाथों में होगा।
2028 का रण आखिरी रण होगा, क्योंकि उसके बाद ना तो हम लड़ पाएंगे और ना आप लोगों में ऊर्जा बचेगी। मैं आज घोषणा करके जा रहा हूं कि राजस्थान में जल्द ही नया मुख्यमंत्री बनेगा
सांसद हनुमान बेनीवाल ने खरनाल पहुंचकर तेजाजी महाराज को धोक लगाई।
एक साल में मंदिर के लिए 11 करोड़ इकट्ठा करके देंगे बेनीवाल ने कहा- धैर्य रखिए, कुछ लोग हमें छोड़कर जा सकते हैं। लेकिन लाखों लोग हमारे साथ आने को तैयार हैं। समिति ने बताया कि हरियाणा के भामाशाहों ने 9 करोड़ रुपए दे दिए। मंदिर समिति बार-बार कह रही है तो मैंने कहा कि सरकार में योग नहीं है, वरना तो 200 करोड़ रुपए दे देते। लेकिन फिर अगले एक साल बाद मेला भरने से पहले 11 करोड़ रूपए इकट्ठे करके दे देंगे। बाकी फिर कांग्रेस वालों को कहेंगे, फिर बीजेपी वालों को कहेंगे। फिर और लोगों को कहेंगे। मंदिर एक व्यक्ति नहीं बनाता, सब मिलकर बनाते हैं।
एक बात बता देता हूं कि ये मंदिर और राजस्थान में आपकी(आरएलपी की) सरकार, एक साथ बनेंगे। मंदिर जैसे ही तैयार होगा, राज आपके हाथ में आ जाएगा। जैसे मंदिर का काम धीरे-धीरे चल रहा है, वैसे ही हम भी धीरे-धीरे चल रहे हैं, दोनों काम साथ होंगे।
आज आईजी- एसपी सड़कों पर डोल रहे हैं उन्होंने मौजूद लोगों से कहा- पहले हैड कॉन्स्टेबल ही ज्ञापन लेने आता था, आज आईजी-एसपी सड़कों पर डोल रहे हैं, ये हनुमान बेनीवाल की देन है। राजनीति में दल बदलना चलता रहता है। राजनेताओं को समझना चाहिए कि समाज रहेगा तो हम रहेंगे। आगामी सालों में तेजाजी महाराज के 10 हजार मंदिर बनेंगे। हर तरफ तेजाजी महाराज और महाराजा सूरजमल के ही चर्चे होंगे।
प्रमुख चौराहों पर लगेगी तेजाजी की मूर्ति उन्होंने कहा कि आगामी समय में नागौर, बाड़मेर, डीडवाना-कुचामन और जोधपुर के हर प्रमुख चौराहे पर तेजाजी की मूर्ति लगेगी। साथ ही खरनाल में डीएमएफटी के 5 करोड़ रुपए से बढ़िया स्कूल की बिल्डिंग बनेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से समय ले लिया है, खरनाल तेजाजी मंदिर समिति के लोगों को साथ ले जाकर मिलूंगा। खरनाल का सवा किलोमीटर का पुल मॉडर्न तरीके से बनेगा।
हालंकि खरनाल में जनसभा को संबोधित करने के बाद बेनीवाल बाड़मेर के लिए निकल गए।
देखिए… खरनाल में तेजा दशमी पर हुए आयोजन की PHOTOS
तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल से नागौर तक देर शाम साइकिल रैली निकली।
तस्वीर मंदिर के बाहर की है। यहां लोग तेजाजी के दर्शन को लंबी कतारों में खड़े रहे।
मंदिर में ज्योत जली तो मेले की शुरुआत हुई। इसके बाद भक्तों की कतार लग गई।
बेनीवाल से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…
बाड़मेर में हनुमान बेनीवाल बोले-आपके मंत्री की फड़फड़ाहट मिटा दूंगा:जब दिल्ली जाता हूं, दूसरे राज्य के एमपी कहते है- राजस्थान से डिग्री दिला दोगे क्या?
आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंत्री केके विश्नोई पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- बाड़मेर, धोरीमन्ना और गुड़ामालानी आपका मंत्री (उद्योग राज्य मंत्री के.के विश्नोई) बड़ी फड़फड़ाहट कर रहा है। उसकी फड़फड़ाहट भी मिटा देंगे। पूरी खबर पढ़िए