Child Sanskar Center inaugurated in Sanganer | सांगानेर में बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ:…

सांगानेर के मुहाना मोड़, टूटी पुलिया के पास लुहार बस्ती में घुमंतू जाति उत्थान न्यास द्वारा बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया।
सांगानेर के मुहाना मोड़, टूटी पुलिया के पास लुहार बस्ती में घुमंतू जाति उत्थान न्यास द्वारा बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह सांगानेर महानगर में स्थापित तीसरा बाल संस्कार केंद्र है।
.
घुमंतू जाति बाल संस्कार केंद्र के संयोजक बृजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्र का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति और संस्कार से जोड़ना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिला कलेक्टर हिम्मत सिंह ने घुमंतू समाज को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी।
प्रांत घुमंतू कार्य संयोजक महेंद्र सिंह राजावत ने बच्चों को शिक्षा और संस्कार से जुड़ने का आह्वान किया। गायत्री परिवार की रेणु भट्ट, विमल कंवर और नेहा अग्रवाल ने विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराया। कार्यक्रम में बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम में सांगानेर सह विभाग संघचालक दुष्टदमन सिंह, समाजसेवी राजाराम गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर बस्ती के लोगों ने उपखंड अधिकारी को पट्टे जारी करने का प्रार्थना पत्र भी सौंपा। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।