‘बिग बॉस19’ में तान्या पर भारी पड़ने वाली कौन है नेहल चुडासमा, देखें ये ग्लैमरस तस्वीरें

पेशे से नेहल चुडासमा मॉडल, एक्ट्रेस और फिटनेस कोच हैं. नेहल ने जबसे बिग बॉस 19 में एंट्री मारी है तबसे वो खूब सुर्खियों में हैं.
22 अगस्त 1996 में नेहल का जन्म मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस के घर में उनके पिता और एक छोटा भाई है. नेहल की मां का निधन हो चुका है.
मुंबई से ही नेहल ने अपनी स्कूलिंग पूरी की है. उसके बाद उन्होंने कॉमेर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
2018 में नेहल चुडासमा ने मिस दीवा यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा वो मिस यूनिवर्स में इंडिया का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं.
इतना ही नहीं बल्कि नेहा को भारत की सबसे फिटनेस फोकस्ड ब्यूटी क्ववीन्स के तौर पर भी जाना जाता है.
बिग बॉस के घर में नेहल ने बताया कि वो बॉडी शेमिंग की कई बार शिकार हो चुकी हैं. इसी वजह से उन्होंने महज 3 महीने में 20 किलो वेट कम किया था.
जब नेहल को कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का ऑफर मिला था तो उनके पिता ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया था. बल्कि छोटे भाई ने उन्हें 400 रुपये देकर उनका साथ दिया था.
Published at : 02 Sep 2025 08:59 PM (IST)
Tags :