खेल

अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पाकिस्तान की पहले गेंदबाजी, जानें एशिया की दोनों टीमों की प्लेइंग…

AFG vs PAK T20 Match: अफगानिस्तान, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच चल रही ट्राई सीरीज का आज मंगलवार, 2 सितंबर को चौथा मैच खेला जा रहा है. ये मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच यूएई के शारजाह स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं पाकिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है.

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), एएम गजनफर, नूर अहमद और फजलहक फारूकी.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और सुफियान मुकीम.

AFG vs PAK मैच की पिच रिपोर्ट

शारजाह की पिच को लेकर बात करते हुए रमीज राजा और अमेर सोहेल ने बताया कि शारजाह की पिच पर जहां एक समय में स्पिन गेंदबाजों का राज देखा जाता था. वहीं ये पिच तेज गेंदबाजों को भी मदद करती है. आज के मैच में इस पिच पर ज्यादा गति और उछाल देखने को मिल सकता है. इस वजह से बल्लेबाज आजादी से रन मार सकते हैं. पिच पर काफी ओस देखने को मिल रही है, जिससे मैदान पर छक्के-चौके देखने को मिल सकते हैं.

ट्राई सीरीज में अब तक क्या-क्या हुआ?

ट्राई सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच को पाकिस्तान ने 39 रनों की जीत लिया. दूसरे मैच में पाकिस्तान ने यूएई की टीम को 31 रनों से हराया. वहीं तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने इस ट्राई सीरीज की पहली जीत हासिल की और यूएई को 38 रनों से मात दी. आज के मैच में पाकिस्तान पहले मैच को दोहराते हुए इस सीरीज की तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगा. वहीं अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी.

यह भी पढ़ें

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पेश की मिसाल, डोनेट कर दी पूरी सैलरी; भूकंप से अब तक 800 से ज्यादा लोगों की गई जान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button