दिल पर तिल और पतली कमर… फैंस को यूं दीवाना बना रहीं ‘बागी 4’ एक्ट्रेस हरनाज संधू, देखें 10…

हरनाज कौर संधू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
इंस्टाग्राम पर हरनाज की एक से बढ़कर एक खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें मौजूद हैं. इन तस्वीरों में हरनाज का स्टाइलिंग सेंस और फैशन साफ झलकता है.
येलो कलर की इस ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस में हरनाज बेहद स्टनिंग दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने लॉन्ग ईयररिंग्स और गोल्डन हील्स पेयर किए हैं.
इस साटिन लॉन्ग गाउन में हरनाज काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. इस फोटो में उनके दिल पर बना तिल साफ नजर आ रहा है.
ये फोटो ‘बागी 4’ के गाने ‘बड़ी सोनी लग दी’ की है. जिसमें सिल्वर साड़ी पहनकर हरनाज फैंस के दिलों पर छुरियां चला रही हैं. इसमें उनकी पतली कमर ने नजरें हटाना मुश्किल है.
रेड कलर के इस ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में हरनाज बला की हसीन दिख रही हैं. मैचिंग जूलरी और डार्क रेड लिपस्टिक उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
इस पिंक प्रिंटेड ड्रेस में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लग रही हैं. खुले बालों के साथ वो जमकर पोज करती दिखाई दे रही हैं.
ब्लैक ब्लाउड के साथ धोती स्टाइल स्कर्ट और मैचिंग दुपट्टा पहने हरनाज बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.
एग ब्लू कलर के इस बॉडीकॉन में भी एक्ट्रेस खूब जच रही हैं. अपने लुक को उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ पूरा किया है.
गोल्डन कलर की ये हाई स्लिट ड्रेस एक्ट्रेस पर बहुत सूट कर रही है. मैचिंग जूलरी और डार्क आई मेकअप के साथ हरनाज काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं.
Published at : 02 Sep 2025 09:27 PM (IST)