राष्ट्रीय

Haryana Hisar 11000 volt wire fell 3 died | हिसार में 4 युवकों पर 11 हजार वोल्ट तार गिरी: 3 की…

हिसार में मिर्जापुर रोड पर सड़क पर पड़े तीनों युवकों के शव।

हरियाणा के हिसार में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे और उनके एक साथी की मौत हो गई। तीनों राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी से दर्शन करके लौट रहे थे। जैसे ही तीनों हिसार पहुंचे, उन पर 11 हजार वोल्ट की लाइन का तार टूट क

.

तीनों की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पावर हाउस को सूचना दी, लेकिन आधे घंटे तक सप्लाई बंद नहीं की गई। करंट लगने का खतरा देखते हुए ही लोग तुरंत उनकी मदद नहीं कर सके। इसी वजह से युवकों की जान चली गई।

लोगों के मुताबिक, तीनों के साथ एक युवक और था, जो तार की चपेट में आने से पहले ही बाइक से कूद गया। परिजनों ने बताया कि मृतकों में एक युवक दो बेटियों का पिता था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाए। सदर थाना पुलिस ने बिजली निगम के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) ने जांच कमेटी बनाई है। उधर, हिसार के सांसद जय प्रकाश ने कहा कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

मिर्जापुर रोड पर सड़क पर पड़े युवकों के शव के पास खड़े लोग।

यहां सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला….

  • सुलखनी गांव के रहने वाले थे तीनों : मृतकों की पहचान सुलखनी गांव के रहने वाले बंटी, संदलाना गांव के राजकुमार उर्फ राजू और अमित के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल में मौजूद सुलखनी गांव के लोगों ने बताया कि तीनों युवक सोमवार को गोगामेड़ी के दर्शन करने के लिए गए थे। तीनों एक ही बाइक से गए थे।
  • मंगलवार की सुबह लौट रहे थे : ग्रामीणों के मुताबिक, सोमवार रात को तीनों लौटते समय बधावड़ गांव में रुक गए। मंगलवार सुबह सभी सुलखनी गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बधावड़ गांव का शमशेर भी इनके साथ बाइक पर चल दिया। चारों एक ही बाइक से लौट रहे थे।
  • हिसार में मिर्जापुर रोड पर हुआ हादसा : मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे जैसे ही चारों हिसार में मिर्जापुर रोड पर दर्शना एकेडमी के सामने पहुंचे, वैसे ही ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की तार इन पर पर गिर गई। इन चारों के अलावा अन्य वाहन सवारों ने किसी तरह खुद को तारों से बचाया।
  • तीन की तड़प कर मौत, एक ने कूदकर बचाई जान : तार टूटकर गिरते ही सबसे पीछे बैठा शमशेर चलती बाइक से ही कूद गया, जबकि बंटी, राजू और अमित करंट की चपेट में आ गए।तीनों की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। हादसा देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह तार को वहां से हटाया।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस में तीनों के शव अस्पताल में भिजवाए।

ग्रामीण बोले- बिजली निगम की लापरवाही से हुआ हादसा…

  • सूचना देने के बावजूद आधे घंटे तक बंद नहीं की बिजली: प्रत्यक्षदर्शी कपूर सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद लोगों ने युवकों को तड़पता देख पावर हाउस में फोन किया, लेकिन बिजली सप्लाई आधे घंटे बाद काटी गई। इसी वजह से लोग युवकों के पास जाने का जोखिम नहीं उठा सके। यदि तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती तो युवकों को बचाया जा सकता था।
  • ग्रामीणों ने ही तीनों के शव उठाए : ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद भारी संख्या में लोग इकट्‌ठे हो गए थे। लोगों में बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा था। जब बिजली सप्लाई बंद की गई, तभी लोग युवकों के पास पहुंचे। मगर, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली निगम की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने ही तीनों के शव वहां हटा कर सड़क किनारे रखे।

घटना के बाद मौके पर जमा लोगों की भीड़।

रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे परिजन : सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने युवकों के पास मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान की। इसके बाद सूचना पुलिस ने तीनों के परिजनों को दी। तीन युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

मरने वालों में 2 चाचा-भतीजा, एक CSC सेंटर चलाता था परिजनों ने बताया कि राजकुमार (37) की दो छोटी बेटियां हैं। अमित (14) उसका भतीजा है। बंटी (27) सुलखनी गांव में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) चलाता था। तीनों 31 अगस्त को नवमी के दिन गोगामेड़ी पर पूजा करने गए थे। लौटते समय वे बंटी के ननिहाल बधावड़ गांव में रुक गए थे। सुबह जब वे अपने गांव जा रहे थे, तभी उन पर बिजली की हाईटेंशन तार गिर गई।

एमडी ने हादसे की जांच को बनाई कमेटी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) आईएएस अशोक कुमार गर्ग का कहना है कि मिर्जापुर रोड पर हाईटेंशन तार गिरने के कारण जो हादसा हुआ है, उसकी जांच के लिए डायरेक्ट ऑपरेशन और डायरेक्टर की एक संयुक्त कमेटी बनाई गई है। कमेटी 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देगी कि हादसे के क्या कारण रहे और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

हिसार के सांसद ने घटना को लेकर क्या कहा…

  • सरकार और बिजली निगम की लापरवाही: हिसार से कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा- हिसार की यह दर्दनाक घटना हरियाणा सरकार और बिजली विभाग की घोर लापरवाही को उजागर करती है। मंगलवार को मिर्जापुर रोड पर 11,000 वोल्ट का हाई टेंशन तार टूटकर बाइक सवार चार युवकों पर गिरा। इसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
  • बिजली निगम सूचना के बाद भी हरकत में नहीं आया: उन्होंने आगे लिखा- सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली निगम को सूचना दी तो बिजली आधे घंटे बाद ही क्यों काटी गई? यदि समय पर संज्ञान लिया जाता तो युवाओं की जान बच सकती थी।
  • यह घटना नहीं हादसा है, इसकी जांच हो: सांसद ने लिखा- यह घटना केवल एक हादसा नहीं, बल्कि सरकार और विभाग की नाकामी का प्रमाण है। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। साथ ही सरकार से मांग करता हूं कि दोषी अधिकारियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए।

————————–

हिसार की ये खबर भी पढ़ें :-

हिसार में बारिश से 180 गांव डूबे, बिल्डिंग गिरी:हिसार नगर निगम में पानी घुसा, फाइलें भीगीं, 2 नेशनल हाईवे लबालब, 30 स्कूल जलमग्न

हिसार में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिले में हो रही लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। इस बार मानसून सीजन में सामान्य से 67% ज्यादा बारिश हुई है। सबसे ज्यादा असर गांवों में है। यहां 7 ड्रेनेज टूट चुकी हैं और 180 गांव पानी में डूब गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button