Prostate cancer awareness campaign launched | प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत: 40…

विधायक बालमुकुंदाचार्य ने इस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।
जन स्वास्थ्य चेतना समिति ने प्रोस्टेट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने इस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।
.
समिति के अध्यक्ष महेश चंद शर्मा ने जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत स्थानीय गार्डन, विकास समिति और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रथ यात्रा और मेडिकल कैंप के माध्यम से भी लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाएगी।
समिति का मुख्य संदेश है कि 40 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पुरुषों को वर्ष में एक बार पीएसए जांच करवानी चाहिए। इससे प्रोस्टेट कैंसर का शुरुआती स्तर पर पता लगाया जा सकता है और समय पर इलाज संभव हो सकता है।
कार्यक्रम में डॉ. जगदीश प्रसाद शर्मा, डॉ. राधामोहन शर्मा और वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा मौजूद थे। इसके अलावा रोशन लाल, कौशल किशोर भुराड़िया, महेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा और दिनेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।