इस्तीफा या टैरिफ? आज रात बड़ा ऐलान करेंगे डोनाल्ड ट्रंप; पूरी दुनिया की टिकीं निगाहें

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर पूरी दुनिया में हंगामा खड़ा कर दिया है. जहां भारत पर उन्होंने 25 फीसदी टैरिफ लगाया, वहीं रूसी तेल खरीदने पर जुर्माना के रूप में 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया. इसके अलावा यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं, जबकि चीन पर भी तगड़े टैरिफ का ऐलान किया हुआ है, हालांकि ये टैरिफ अब तक लागू नहीं हुआ है.
ट्रंप की घोषणा पर टिकी हैं दुनिया की निगाहें
पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने SCO समिट के दौरान बातचीत की है. जहां भारत ने अमेरिका के साथ अब तक कोई ट्रेड डील साइन नहीं की है, वहीं अब रूस, चीन और भारत के एक ही मंच पर आने से पूरी दुनिया की निगाहें यहीं टिकी हुईं हैं. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज रात 11.30 बजे (भारतीय समयानुसार) कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं.
टैरिफ पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान
इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप ट्रेड से जुड़ी नीति या टैरिफ पर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं. अमेरिका की एक अदालत ने हाल ही में ट्रंप के टैरिफ को गैरकानूनी बताया, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी. रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप प्रशासन को पहले से ही इस बात का अंदाजा था कि टैरिफ को लेकर कोर्ट का फैसले उनके खिलाफ आ सकता है. इस वजह से ट्रंप प्रशासन पहले ही प्लान B की तैयारी में जुट गया था.
इस्तीफे को लेकर भी उड़ी अफवाह
पिछले कुछ दिनों से ट्रंप सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आए हैं. हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर वह लगातार एक्टिव रहे. वहीं 79 वर्षीय ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर भी अफवाहें उड़ रही हैं. पिछले हफ्ते उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें फैल गई और #WhereIsTrump जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगा.
ये भी पढ़ें : Kim Jong Un Train: कैसी है वो ट्रेन जिसे लेकर चीन पहुंचा तानाशाह किम जोंग उन, बम-गोला सब बेअसर, इसके आगे आलीशान महल भी फेल