राज्य

General Secretary Dattatreya Hosabale along with six co-general secretaries reached Jodhpur |…

लाल सागर स्थित आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स एकेडमी परिसर में बैठक की तैयारियों में जुटे स्वयंसेवक।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जोधपुर में 5 से 7 सितंबर तक आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए मंगलवार को संघ के शीर्ष नेतृत्व जोधपुर पहुंच गया है। सोमवार को सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के आगमन

.

मंगलवार को होसबले के साथ-साथ सभी छह सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, सी. आर. मुकुंदा, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, आलोक कुमार और अतुल लिमये भी लाल सागर स्थित आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स एकेडमी परिसर में बैठक स्थल पर पहुंचे। इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मनमोहन वैध सहित अन्य अखिल भारतीय अधिकारी भी यहां पहुंच चुके हैं।

150 से अधिक स्वयंसेवक व्यवस्था में जुटे

आयोजन स्थल आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स एकेडमी के नवनिर्मित भवन सहित पूरे परिसर में कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जोधपुर प्रांत संघचालक जोधपुर हरदयाल वर्मा के अनुसार, 150 से अधिक स्वयंसेवक रक्षा, कार्यालय व्यवस्था, साज-सज्जा, स्वच्छता, आपूर्ति एवं भोजन व्यवस्था सहित विभिन्न कार्यों में सक्रिय हैं।

बैठक में सहभागी पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ प्रेरित 32 विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे।

व्यापक स्तर पर प्रबंधन कार्य

व्यापक स्तर पर स्वयंसेवक प्रबंधन कार्यों में जुटे हुए हैं। आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स एकेडमी के नए भवन को बैठक स्थल के रूप में तैयार किया गया है। रक्षा व्यवस्था से लेकर कार्यालय व्यवस्था, साज-सज्जा, स्वच्छता, आपूर्ति और भोजन व्यवस्था तक सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देने के लिए अलग-अलग स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी है।

अखिल भारतीय समन्वय बैठक का महत्व

यह बैठक प्रतिवर्ष आयोजित होती है और इसमें राष्ट्रीय एकात्मता, सुरक्षा एवं सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा होती है। इस वर्ष की बैठक विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह संघ के शताब्दी वर्ष के दौरान आयोजित हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button