मनोरंजन

सुनील दत्त के कहने पर बदला नाम, विलेन बनकर कमाई शोहरत, बर्थडे पर जानें शक्ति कपूर से जुड़ी…

खलनायक की भूमिका हो या कॉमेडी के जरिए लोगों के दिलों को जीतना, हिंदी सिनेमा में ऐसा एक साथ बहुत कम ही देखने को मिलता है. भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार शक्ति कपूर इसके जीते-जागते उदाहरण हैं. इन दो अलग-अलग पृष्ठभूमि से आने वाली शख्सियतों में ये दुर्लभ और खास कला दिखाई देती है.

शक्ति कपूर ने अपनी अनूठी शैली, चाहे वह ‘क्राइम मास्टर गोगो’ की हास्यास्पद हरकतें हों या खलनायक के रूप में उनकी डरावनी हंसी, अपनी अदाकारी से उन्होंने दर्शकों को हमेशा बांधे रखा है. शक्ति कपूर ने दमदार अभिनय और शानदार प्रतिभा के दम पर फिल्म इंडस्ट्रीज में एक खास मुकाम हासिल किया.

शक्ति कपूर का असली नाम और एजुकेशन
3 सितंबर 1952 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में पैदा हुए शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकंदरलाल कपूर है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की और पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से अभिनय की बारीकियां सीखीं. दिल्ली से मुंबई का रुख करने के बाद बॉलीवुड में उनकी शुरुआत आसान नहीं थी. उन्होंने 1975 में रंजीत खनल के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.

सुनील दत्त के कहने पर बदला था नाम

  • कई छोटी-मोटी भूमिकाओं के बाद उनके टैलेंट को दिग्गज एक्टर सुनील दत्त ने पहचाना. 
  • वो उस समय अपने बेटे संजय दत्त की डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ (1981) बना रहे थे. इस फिल्म में उन्हें विलेन का रोल ऑफर किया गया था.
  • इस दौरान सुनील दत्त को लगा कि ‘सुनील कपूर’ नाम में वो ताकत नहीं थी, जो एक खलनायक के किरदार के लिए जरूरी था.
  • इसलिए, दत्त ने उन्हें अपना स्क्रीन नाम बदलने का सुझाव दिया. इस तरह ‘शक्ति कपूर’ नाम का जन्म हुआ.
  • बाद में बॉलीवुड में खलनायकी और हास्य भूमिकाओं का पर्याय बन गया.
  • ‘रॉकी’ फिल्म में निभाई भूमिका से उन्हें एक बड़ा ब्रेक मिला, जिसने उनके करियर को नई दिशा दी.

विलेन और कॉमेडी रोल्स से छाए शक्ति कपूर
1980 से 1990 का दशक शक्ति कपूर के लिए किस्मत बदलने वाला पल था. ‘रॉकी’ की सफलता के बाद शक्ति कपूर ने 1980 और 1990 के दशक में विलेन और कॉमेडी रोल्स में अपनी मजबूत पहचान बनाई. इस दौरान उन्होंने असरानी और कादर खान के साथ मिलकर 100 से अधिक फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. उन्होंने ‘कुर्बानी’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘राजा बाबू’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘अंखियों से गोली मारे’ और ‘साजन चले ससुराल’ जैसी फिल्मों में काम किया.

700 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

  • शक्ति कपूर को कॉमेडी टाइमिंग और अनोखी डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें दर्शकों का चहेता बनाया.
  • खास तौर पर डेविड धवन की फिल्मों में उनकी जोड़ी गोविंदा और कादर खान के साथ बेहद पसंद की गई.
  • ‘राजा बाबू’ (1994) में उनके नंदू के किरदार ने उन्हें ‘फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट कमीडियन’ दिलाया.
  • इस किरदार का डायलॉग ‘नंदू सबका बंधु’, ‘समझता नहीं है यार’ आज भी लोगों की जुबान पर है.
  • फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ (1994) में ‘क्राइम मास्टर गोगो’ के निभाए किरदार बॉलीवुड के सबसे कॉमेडी किरदारों में से एक है.
  • इसके अलावा फिल्म ‘तोहफा’ (1984) का ‘आओ लोलिता’ डायलॉग ने उन्हें मिमिक्री कलाकारों के लिए प्रेरणा बनाया.
  • वहीं ‘चालबाज’ (1989) में ‘मैं नन्हा सा छोटा सा बच्चा हूं’ डायलॉग के साथ बटुकनाथ का किरदार बेहद लोकप्रिय हुआ.
  • शक्ति कपूर की ये काबिलियत थी कि वे खलनायक और कॉमेडियन दोनों भूमिकाओं में आसानी से फिट हो सकते थे.
  • उन्होंने अपने करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

शिवांगी कोल्हापुरी से की शादी
फिल्म जिंदगी के अलावा, शक्ति कपूर ने शिवांगी कोल्हापुरी (अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी की बड़ी बहन) से शादी की और उनके दो बच्चे सिद्धांत कपूर और श्रद्धा कपूर हैं. शक्ति साल 2011 में रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुके हैं, जहां उन्होंने शराब की लत को लेकर खुलासा किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button