Fatehabad-Jakhal-mental-patient-Ghaggar-river-jumped-incident-update | फतेहाबाद में व्यक्ति…

जाखल में घग्गर नदी में छलांग लगाता व्यक्ति राजेश।
हरियाणा के फतेहाबाद में एक व्यक्ति ने घग्गर नदी में छलांग लगा दी। कुछ देर तक वह पानी में हाथ-पांव मारता दिखा, लेकिन फिर तेज बहाव में बह गया। मौके पर मौजूद एक युवक ने इसकी वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
.
यह मामला मंगलवार दोपहर को ही सामने आया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। सूचना पर व्यक्ति के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस और परिजन मिलकर व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। उसके दो बच्चे हैं। उसने छलांग क्यों लगाई, पुलिस परिजनों से इस मामले की जानकारी जुटा रही है।
घग्गर नदी में तैरने का प्रयास करता व्यक्ति राजेश।
पुलिस को मिले वीडियो में क्या-क्या दिख रहा….
- गांव चांदपुरा के पुल से लगाई छलांग : वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राजेश जाखल क्षेत्र के चांदपुरा गांव में घग्गर नदी पर बने पुल पर खड़ा दिखाई दे रहा है। पहले पुल की सेफ्टी वाॅल पर खड़े होकर वह इधर-उधर टहलता है। फिर अचानक से सेफ्टी वॉल के बिल्कुल बीच में आकर वह नदी में छलांग लगा देता है।
- हाथ पांव मारकर बचने की कोशिश करता दिखा : वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नदी में छलांग मारते ही राजेश तेजी से पानी के साथ बहने लगता है इस दौरान वह कुछ दूर तक पानी में हाथ पांव मारता दिखाई दे रहा है। कुछ देर में ही पानी में वह दूर बहता चला जाता है।
- हाथ उठाकर बचाने की गुहार भी लगाता दिख रहा : वीडियो में दिख रहा है कि तेज बहाव के साथ बहते वक्त राजेश अपने दोनों हाथ उठाकर बचाने की गुहार भी लगाता दिख रहा है। मगर, पानी का बहाव इतना तेज था कि वह कुछ ही देर में वह पानी में डूब गया।
राजेश ने बचने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में बह गया।
यहां जानिए परिजन और पुलिस ने क्या-क्या बताया…
मानसिक बीमारी से जूझ रहा था राजेश सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि नई बस्ती का रहने वाला राजेश शादीशुदा था और दो बेटों का पिता था। उसके बड़े बेटे की उम्र 22 वर्ष और छोटे की 20 वर्ष है। राजेश पहले प्लम्बर का काम करता था, लेकिन लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। इसके चलते अब मजदूरी करना शुरू कर दिया था।
पुलिस ने शुरू की तलाश, गोताखोर बुलाए उधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने गोताखोर भी बुला लिए थे। नदी में राजेश की तलाश शुरू कर दी गई है, लेकिन दोपहर तक उसका कोई पता नहीं चला सका। पुलिस ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण घग्गर नदी का बहाव बहुत तेज है। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन को चलाने में काफी दिक्कत आ रही है।