राज्य
Deepak Garg will be the first ASP of Ringas | दीपक गर्ग होंगे रींगस के पहले ASP: बजट में हुई थी…

प्रदेश में आज 7 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है। इसमें दीपक गर्ग का नाम भी शामिल है। जो सीकर जिले के रींगस के पहले एडिशनल एसपी होंगे।
.
बता दें कि प्रदेश के बजट में सीकर के रींगस में एडिशनल एसपी कार्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद अब पहले एडिशनल एसपी दीपक गर्ग होंगे।
दीपक गर्ग मौजूदा समय में सीआईडी एसएसबी में सेवाएं दे रहे हैं। अब वह जल्द ही रींगस में कार्यभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि रींगस कस्बा खाटूश्यामजी से केवल 17 किलोमीटर दूरी पर है।
अब एडिशनल एसपी कार्यालय खुलने पर यहां रींगस एरिया में प्रभावी पुलिसिंग हो सकेगी। यहां रास्तों पर अतिक्रमण हटाना,ट्रैफिक कंट्रोल करना,खाटू मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना अहम जिम्मेदारी रहती है।