Haryana Gurugram Rain Havoc: Kadarpur Dam Breaches After 54 Years, Floods Hit 6 Villages |…

गुरुग्राम में कादरपुर अरावली बांध टूटने पर सड़क पर भी पानी भर गया। इसके बाद यहां दो युवतियां और एक युवक बीच में फंसे दिखे। वे ट्रैक्टर के ऊपर खड़े हुए थे। (लाल घेरे में)
हरियाणा के गुरुग्राम में लगातार हो रही बारिश से अरावली का बांध टूट गया। इससे आसपास के कई गांवों में पानी भर गया। इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए। इसी बीच कादरपुर गांव से गाड़ी में गुजर रहीं 2 युवतियां और एक युवक रोड पर फंस गए।
.
इन्हें निकालने के लिए आसपास के लोगों ने एक ट्रैक्टर मंगाया, लेकिन वह ट्रैक्टर भी मौके पर डूब गया। इसी दौरान दोनों युवतियां और युवक ट्रैक्टर के ऊपर खड़े दिखे। हालांकि, कुछ देर बाद एक और ट्रैक्टर मंगाकर सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
पानी के बीच फंसे युवक-युवतियों के 3 PHOTOS…
कादरपुर गांव में पानी के बीच फंसे युवक-युवतियां। मदद आने तक ये ट्रैक्टर पर खड़े रहे।
रोड साइड में खड़ी एसयूवी कार में ये लोग सवार थे। यह भी पानी में डूबी हुई थी। बाद में इसे खींचकर साइड में किया गया।
कादरपुर गांव में रोड पर काफी पानी भरा हुआ था। हालांकि, गड्ढों में जलभराव के चलते गाड़ियां डूबीं।
वीडियो में क्या दिख रहा…
- डूबे ट्रैक्टर पर खड़े युवक-युवतियां मदद का इंतजार करते दिखे: गुरुग्राम के अरावली क्षेत्र में कादरपुर गांव में फंसे युवक-युवतियों का 13 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि रोड पर काफी पानी जमा है। रोड के नीचे पानी में डूबा एक ट्रैक्टर है, जिस पर 2 युवतियां और एक युवक खड़े हुए हैं। ये मदद का इंतजार कर रहे हैं।
- गाड़ी भी साइड में खड़ी थी: जलभराव से दूर कुछ लोग खड़े हैं, जो इस दृश्य का वीडियो बना रहे हैं। रोड के पास ही पानी में फंसे युवक-युवतियों की गाड़ी भी खड़ी है। ये इसी गाड़ी में बैठकर आए थे, जो अचानक रोड के गड्ढों में डूब गई। इसके बाद ये युवक-युवतियां बीच में ही फंसे रहे।
कैसे फंसे युवक और युवतियां, फिर कैसे किया रेस्क्यू…
- गुरुग्राम शहर जाने को लिए निकले युवक-युवतियां: जानकारी के अनुसार, पानी में फंसे युवक-युवतियां कादरपुर के पास की ही एक सोसाइटी के रहने वाले हैं। ये आज सुबह गुरुग्राम शहर में जाने के लिए निकले थे। जब ये कादरपुर गांव के पास पहुंचे तो रोड पर इन्हें पानी भरा दिखा। इन्होंने पानी के बीच से ही गाड़ी निकालने की कोशिश की तो इनकी गाड़ी सड़क के गड्ढे में फंस गई और आधी डूब गई।
- लोगों ने ट्रैक्टर मदद के लिए भेजा: मौके पर मौजूद लोग गाड़ी डूबती देख उसमें सवार लोगों की मदद के लिए दौड़े। लोगों ने फौरन पानी में फंसी गाड़ी के पास एक ट्रैक्टर भेजा। उस ट्रैक्टर पर गाड़ी में फंसे लोगों को निकालकर सवार किया गया। जबकि, उनकी गाड़ी को दूसरे ट्रैक्टर से खींचकर किनारे किया गया।
- मदद के लिए आया ट्रैक्टर भी फंसा: इसी बीच अचानक वह ट्रैक्टर भी गहरे पानी में चला गया, जिस पर गाड़ी से निकाले युवक-युवतियां सवार थे। वह ट्रैक्टर लगभग पूरा डूब गया था, जिससे वह बंद हो गया। इस पर सवार लोग ट्रैक्टर पर खड़े होकर चिल्लाने लगे। इसके बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर दूसरा ट्रैक्टर लेने के लिए पानी के बीच से निकलकर गया।
- दूसरे ट्रैक्टर से निकाले गए युवक-युवतियां: थोड़ी देर में ड्राइवर दूसरा ट्रैक्टर लेकर आया। उसने पानी में फंसे ट्रैक्टर को बाहर खींचकर निकाला। इसके साथ ही ट्रैक्टर पर फंसे युवक-युवतियां भी निकाल लिए गए। थोड़ी देर बाद उन्हें उनकी गाड़ी में बैठा कर विदा किया गया।
बांध टूटने के 3 PHOTOS…
अरावली में बरसाती झील पर बनाया बांध टूट गया, जिससे उसका पानी रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ने लगा।
बांध का पानी कादरपुर गांव के आसपास के इलाकों में तेजी से रास्तों पर बह रहा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
बांध का पानी कादरपुर गांव में लोगों के घरों तक पहुंचा है। गलियां जलमग्न हैं।
बांध के आसपास एरिया में पानी भरा कादरपुर गांव में सोमवार देर रात अरावली का बांध टूट था। इसके बाद आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों में कई फीट पानी भर गया। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। पानी तेज गति के साथ रास्तों पर बह रहा है, जिसके बीच से निकलना मुश्किल है।
पानी लोगों को घरों तक पहुंच गया है। कुछ फसलों के डूबने की भी सूचना है। हालांकि, इसे अभी कोई बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। कादरपुर का यह बांध साल 1971 में भी टूटा था, जब इलाके में बाढ़ आई थी।