5 साल से फ्लॉप फिल्में देकर भी करोड़ों के मालिक हैं ‘बागी 4’ के टाइगर श्रॉफ, नेटवर्थ में बहन…

टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ, दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ के बच्चे हैं. हालांकि दोनों अपने पिता की तरह शोहरत नहीं बटोर पाए. लेकिन दौलत के मामले में टाइगर और कृष्णा किसी से कम नहीं हैं. दोनों के पास बेशुमार पैसा है. उनके पास आलीशान बंगले, महंगी गाड़ियों से लेकर शानदार बैंक बैलेंस हैं. अमीरी के मामले में वो अपनी बहन कृष्णा श्रॉफ से कहीं ज्यादा आगे हैं.
टाइगर श्रॉफ इन दिनों फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्टर को बागी 4 से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि उन्होंने पिछले 5 सालों से एक भी हिट नहीं दी है. 2020 में रिलीज हुई ‘बागी 3’ ही उनकी आखिरी सक्सेसफुल फिल्म है. हालांकि लगातार फ्लॉप फिल्में देकर भी टाइगर श्रॉफ की दौलत में कोई कमी नहीं आई है.
- टाइगर श्रॉफ के पास मुंबई के खार में 8BHK अपार्टमेंट है. जहां वो अपने पेरेंट्स और बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ रहते हैं.
- इसके अलावा एक्टर का पुणे में एक बंगला है जिसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपए है. इस घर से उन्हें हर महीने 3.5 लाख रुपए का किराया मिलता है.
- टाइगर के कार कलेक्शन में BMW M5, BMW5 सीरीज और विंटेज 1939 जगुआर SS100 जैसी महंगी गाड़ियां हैं.
- उनके कार कलेक्शन में एक टोयोटा इनोवा, बेंटले और BMW3-सीरीज ग्रैन लिमोजीन जैसी लग्जीरियस गाड़ियां भी शामिल हैं.
- लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की कुल नेटवर्थ 248 करोड़ रुपए है.
कृष्णा श्रॉफ की नेटवर्थ
- कृष्णा श्रॉफ की बात करें तो वो एक आंत्रप्रेन्योर, फिल्म मेकर, फिटनेस फ्रीक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.
- कृष्णा इन दिनों रिएलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आ रही हैं. एक्टिंग से दूर होकर भी कृष्णा के पास दौलत की कमी नहीं हैं.
- हालांकि नेटवर्थ के मामले में वो भाई टाइगर श्रॉफ से काफी पीछे हैं. कोइमोई की मानें तो कृष्णा की कुल नेटवर्थ 41 करोड़ रुपए है.
- टाइगर की तरह कृष्णा की कार कलेक्शन में भी कई लग्जीरियस गाड़ियां शामिल हैं.
- वो हमर एच2 एसयूवी, मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास और BMW5 सीरीज जैसी कारों की मालकिन हैं.