राष्ट्रीय

‘Another young person is dying, everyone should be happy’ | पत्नी से परेशान इंजीनियर ने सुसाइड…

चित्तौड़गढ़ के इलेक्ट्रिक इंजीनियर ने सोमवार रात चेन्नई में फंदा लगा लिया। युवक ने दीवार पर कई पेज सुसाइड नोट के चिपकाए। लिखा- पत्नी परेशान करती है। तलाक लेना चाहती है, ससुर 10 लाख रुपए मांगता है। नोट में इंजीनियर ने बेटे के लिए भी मैसेज छोड़ा।

.

बेंगलुरु में 9 महीने पहले AI इंजीनियर के सुसाइड का मामला सामने आया था। इंजीनियर ने पत्नी, सास, साले और चचेरे ससुर को मौत का जिम्मेदार बताया था।

बेगूं के रहने वाले इंजीनियर सरित छीपा (30) पुत्र मदनलाल छीपा ने सुसाइड से पहले बेटे, पत्नी और परिजन के लिए वीडियो बनाए। उन्हें मोबाइल पर शेयर किया। यही नहीं, सुसाइड नोट लिखकर कमरे में दीवार पर चिपकाए।

सरित की शादी 4 साल पहले माला छीपा (30) पुत्री नवलकिशोर छीपा निवासी बेगूं से हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी चेन्नई में रह रहे थे। उनका दो साल का बेटा है।

एक महीने पहले माला सरित को छोड़कर बेगूं में माता-पिता के घर चली गई थी। सरित ने आरोप लगाया कि माला अपने माता-पिता के दबाव में तलाक दे रही है। वह पैसे ऐंठना चाहती है। बेटे को छीनना चाहती है।

इंजीनियर सरित छीपा की चार पहले माला से शादी हुई थी। उनके दो साल का बेटा है।

परिजन सोमवार रात बेगूं से रवाना होकर मंगलवार सुबह चेन्नई पहुंचे। उधर, परिवार के कुछ सदस्य बेगूं में माला के माता-पिता के घर पहुंचे। वहां उनसे झगड़ा हुआ। फिर सरित के बेटे गुरु को अपने घर लेकर आ गए। सरित टाटा कंपनी में इंजीनियर था।

पहले पढ़िए वीडियो में क्या बोला इंजीनियर…

आज एक और युवा मर रहा है। आप सभी को खुश होना चाहिए, क्योंकि आदमियों के लिए कोई कानून नहीं बना है। क्यों मर रहा है? क्यों उसकी पत्नी सबकुछ होते हुए भी तलाक ले रही है? क्या पैसा-पाना ही सबकुछ होता है? क्या जिंदगी में तलाक लेकर 10-15 लाख रुपए की डिमांड करके जीत जाओगे? आदमी की भी जिंदगी है। जब शादी करके लाता है, तो क्या कुछ लेता है? मेरे ससुर नवलकिशोर छीपा के कहने पर मेरी पत्नी तलाक दे रही है, क्यों?

अब पढ़ें पीएम के नाम क्या संदेश लिखा…

सुसाइड नोट में पत्नी के लिए लिखा…

बेटा, तुम्हें शर्म आनी चाहिए। इतनी कम उम्र में, मैं सालों से तुम्हारे साथ रहा और आज तुमने यह नतीजा दिया। तुमने जैसा कहा, वैसा ही किया। जो चाहा वही पाया। आज तुम्हारे पापा और मां तुम्हारी हर डिमांड पूरी नहीं कर सके तो तुमने छोड़ने की बात कही। तुम्हारे लिए पति बदलना और पैसा लूटना ही काम है। सब कुछ लेकर चली गई, फिर भी कम है। माता-पिता आज हैं, कल किसी और से शादी करोगी, फिर पैसा लूटोगी और उसे भी तलाक दोगी।

कल तक वह मेरी थी, कल किसी और की हो जाएगी। उसकी सोच पूरे घर को बर्बाद करने की है। जिस घर में जाती है, वहां यही हाल होता है। उसके पापा-मम्मी और माला देखने में भले ही बहुत भोले लगते हैं, लेकिन असली चेहरा अब सामने आ गया है।

शादी के बाद सरित पत्नी के साथ चेन्नई में ही रह रहा था। लेकिन एक महीने पहले पत्नी उसे छोड़कर अपने माता-पिता के घर चली गई।

सुसाइड नोट में लिखा- माता-पिता की बातों में आकर दे रही तलाक मैं, सरित छीपा ये बयान देता हूं कि पिछले 4 साल से मेरी पत्नी माला मेरे साथ रह रही थी। उसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी थी। उसके माता-पिता ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया था, फिर भी मैंने उसे हर सुख और खुशी दी। आज वह अपने माता-पिता की बातों में आकर मुझे तलाक दे रही है, मेरे बेटे को मुझसे छीन रही है।

मैं अपने बेटे से बहुत प्यार करता हूं। आज सबसे बड़ा दुख इस बात का है कि वह मेरे बिना अकेला पड़ जाएगा। माला तो कहीं भी चली जाएगी, उसके पापा को बस पैसे देते रहो। मेरे साथ बहुत गलत किया।

कोई लड़का ऐसे ही नहीं मरता, उसे बहुत परेशान किया जाता है। जब शादी हुई थी तो जीने-मरने के वादे किए गए थे। आज वह नहीं है तो मेरे जीने का कोई मतलब नहीं रह गया। उसके माता-पिता सिर्फ पैसों के लालची हैं। तीन साल से लगातार बात कर रहे थे, लेकिन आज अचानक उन्हें बेटी की याद आ गई और बेटी को उनकी।

आज मेरी पत्नी द्वारा सबको ये बताया जा रहा है कि मैं उसे मारता था। अगर यह सच होता तो वह इतने दिन तक क्यों नहीं गई? उसके पापा ने उसे पहले क्यों नहीं बुलाया? एक लड़के को इतनी हद तक परेशान किया गया कि आज वह मरने पर मजबूर हो गया। शादी जीवन में एक ही बार होती है, ससुराल वालों की बातों में आकर पत्नी को गलत कदम नहीं उठाने चाहिए।

इंजीनियर सरित छीपा कंपनी में अपने दोस्तों के साथ।

गरीब परिवार की पत्नियां अच्छी और समझदार होती हैं पत्नी को इतना प्यार देने के बाद भी अगर वह दूसरी शादी के बारे में सोचती है और पैसों की भूखी हो, तो उसमें पति का क्या दोष? बेचारे बिल्कुल गरीब परिवार की पत्नियां अच्छी और समझदार होती हैं। मुझे माला (मेरी पत्नी) से यह उम्मीद नहीं थी।

सरित छीपा के बेटे गुरु को माला के पास से परिजन बेगूं लेकर आ गए।

बहन बोली- मकान अपने नाम कराने का दबाव बनाती थी सरित की पांच बहनें सीमा (38), रीनू (36), नीलू (35), पायल (32) और अंतिम (29) हैं। छोटा भाई प्रतीक (28) है। पिता मदनलाल (55) घर पर रहते हैं, जबकि मां मनभर देवी (52) गृहिणी हैं।

सरित की बहन पायल ने बताया- माला पहले से ही तलाकशुदा थी। उसने फेसबुक पर मेरे भाई को फंसाया। शादी के बाद वह और उसके घरवाले मेरे भाई को पैसों और तलाक के लिए लगातार परेशान करते थे।

रुपए देने पर ही बेटी को वापस भेजने की बात कहते थे। वे जबरदस्ती मकान अपनी बेटी के नाम कराने का दबाव डालते थे। उसे न बेटे से मतलब था और न ही किसी और बात से।

सरित छीपा ने कुछ दिन पहले यह वॉट्सऐप स्टेटस लगाया था।

बेंगलुरु में भी इंजीनियर ने सुसाइड किया था बेंगलुरु में 9 महीने पहले AI इंजीनियर के सुसाइड का मामला सामने आया था। इंजीनियर ने पत्नी, सास, साले और चचेरे ससुर को मौत का जिम्मेदार बताया था। 34 साल के अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को 1:20 घंटे का वीडियो और 24 पेज का लेटर जारी कर कहा था कि उनके पास आत्महत्या के सिवा कोई उपाय नहीं बचा। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button