लाइफस्टाइल

ओणम के अवसर पर लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स, हर कोई करेगा तारीफ

Mehndi Designs for Onam: ओणम दक्षिण भारत का सबसे खास त्योहार है, जिसे पूरे उत्साह और परंपरा के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, स्वादिष्ट व्यंजन बनाते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं त्योहार की खूबसूरती को और भी खास बनाने के लिए महिलाएं मेहंदी जरूर लगाती हैं. मेहंदी न केवल हाथों की शोभा बढ़ाती है, बल्कि त्योहार की रौनक को भी दोगुना कर देती है.

अगर आप भी इस ओणम पर अपने हाथों को और आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो आजमाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजइन्स, जिनसे आपकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी और लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

फ्लोरल डिजइन हर अवसर पर पसंद किया जाता है और ओणम के मौके पर यह और भी खास लगता है. इसमें फूलों और बेलों के पैटर्न हाथों को खूबसूरत बनाते हैं. यह डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ बेहद एलीगेंट भी दिखता है.


अरेबिक मेहंदी डिजाइन

अरेबिक मेहंदी अपने बोल्ड और स्ट्रॉन्ग पैटर्न्स की वजह से लड़कियों की फेवरेट होती है. इसमें उंगलियों से लेकर कलाई तक के डिजाइन बेहद स्टाइलिश लगते हैं. यह डिजाइन ओणम की पारंपरिक ड्रेस “साड़ी” या “कसावु साड़ी” के साथ बहुत अच्छी तरह मैच करता है.


मंडला मेहंदी डिजाइन

अगर आप पारंपरिक और ट्रेंडी का मिक्स चाहती हैं, तो मंडला डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है. गोल आकार में बने ये पैटर्न हाथों को ग्रेसफुल लुक देते हैं और त्योहार के लिए परफेक्ट चॉइस हैं.


फिंगर टिप मेहंदी डिजाइन

जो महिलाएं हल्का और मिनिमल लुक पसंद करती हैं, उनके लिए फिंगर टिप डिजाइन परफेक्ट है. इसमें सिर्फ उंगलियों पर डिज़ाइन बनाए जाते हैं, जो देखने में बेहद आकर्षक और मॉडर्न लगते हैं.


फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

त्योहार पर अगर आप पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो फुल हैंड मेहंदी डिज़ाइन आज़माएं. इसमें जटिल पैटर्न्स और भारी डिजाइन शामिल होते हैं, जो हाथों को पूरी तरह सजाकर त्योहारी लुक को कंप्लीट करते हैं.


ओणम पर मेहंदी लगाने के टिप्स

  • मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें.
  • लगाने के बाद कम से कम 4 घंटे तक पेस्ट को हाथों पर रहने दें.
  • गहरी रंगत पाने के लिए मेहंदी सूखने के बाद नींबू और शक्कर का मिश्रण लगाएं.
  • हाथों को तुरंत पानी से धोने से बचें और मेहंदी को नेचुरली निकलने दें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button